Delhi Metro Bike Taxi Service: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों को अब अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए परेशान नहीं होना होगा. क्योंकि DMRC लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए दिल्ली मंत्रों के 12 प्रमुख स्टेशनों से पने गंतव्य तक पहुंचने के लिए बाइक टैक्सी सेवा शुरू की है. यात्रा के लिए आप अब दिल्ली मेट्रो के आधिकारिक मोबाइल एप डीएमआरसी मोमेंटम (दिल्ली सारथी 2.0) से अपनी बाइक-टैक्सी बुक कर सकते हैं. पहली SHERYDS जो सिर्फ महिलाओं के लिए, दूसरी RYDR ये बाइक टैक्सी सभी के लिए है.
फर्स्ट एंड लास्ट माइल कनेक्टिविटी इंडिया के साथ साझेदारी में डीएमआरसी की ओर से यह सेवा शुरू की गई है. बाइक टैक्सी सेवा मौजूदा समय में 12 मेट्रो स्टेशन में उपलब्ध है. इनमें द्वारका सेक्टर-21, द्वारका सेक्टर-10, द्वारका सेक्टर-14, द्वारका मोड़, जनकपुरी पश्चिम, उत्तम नगर पूर्व, राजौरी गार्डन, सुभाष नगर, कीर्ति नगर, करोल बाग, मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम और पालम शामिल हैं. यह भी पढ़े: Delhi Metro Recruitment: दिल्ली मेट्रो में नौकरी का मौका! मिलेगा लाखों का वेतन, कहां करना है आवेदन, जाने डिटेल्स
DMRC ने 12 प्रमुख स्टेशनों के शुरू की बाइक टैक्सी सेवा:
#DelhiMetro launches bike taxi service for commuters at 12 stations to enhance last-mile connectivity
Read more: https://t.co/Wt3GeDCtP6 pic.twitter.com/3q8AKwziti
— The Times Of India (@timesofindia) November 12, 2024
प्रदुषण का रखा गया ख़ास ध्यान:
देश की राजधानी दिल्ली में प्रदुषण को कम करने को लेकर बाइक टैक्सी इलेक्ट्रिक बाइक होंगी. SHERYDS बाइक टैक्सी की चालक भी महिला होंगी. जिससे महिलाएं बिना किसी हिचक के अपना सफऱ पूरा कर सकें
10 रुपये से कर सकेंगे यात्रा:
इसकी यात्रा पहले दो किलोमीटर के लिए 10 रुपये से प्रति किलोमीटर और उसके बाद आठ रुपये प्रति किलोमीटर किराया लिया जाएगा. दिल्ली मेट्रो विभाग के तरफ से कहा गया है कि एक महीने में 100 से अधिक स्टेशन पर यह सुविधा मिलेगी और बचे हुए अन्य स्टेशन पर भी अगले तीन महीनों में यह सुविधा उपलब्ध होगी.