अब गोंडा में दामाद के संग भागी मौसी, तीन बच्चों की मां ने इंसाफ के लिए लगाई पुलिस से गुहार

पुलिस में दी शिकायत के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2017 में इरफान के साथ हुई थी. वह पति के साथ लखनऊ में रहती थी. उसकी मौसी के पति की 2018 में मौत के वह अक्सर उससे मिलने लखनऊ आता था. इसी दौरान सास और दामाद के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। आखिरकार दोनों भाग गए.

(Photo Credits Pixabay)

प्यार अंधा होता है. यह कहावत इस वक्त उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में हुए एक मामले पर पूरी तरह सटीक बैठती है. हाल ही में अलीगढ़ में बेटी की शादी से पहले दामाद के साथ भागने का मामला थमा भी नहीं था कि गोंडा से एक और चौंकाने वाली खबर आई है. यहां एक मौसेरी सास और दामाद के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के कारण दोनों एक साथ फरार हो गए हैं.  इस मामले में तीन बच्चों की मां पीड़िता ने इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगाई है.

चार साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

मौसेरी सास और दामाद के बीच यह प्रेम प्रसंग पिछले चार साल से चल रहा था. जब युवक की पत्नी को इस रिश्ते की भनक लगी तो उसने इसका विरोध किया, लेकिन पति ने उसकी बात नहीं मानी. बताया गया है कि मौसी की शादी कुछ समय पहले हुई थी, लेकिन उनके पति की 2018  में मृत्यु हो चुकी थी. महिला लखनऊ में रहती थी. जिससे वह मिलने आया करता था. इसी दौरान दोनों के बीच यह प्रेम प्रसंग शुरू हो गया, जिसके चलते दोनों भाग गए. यह भी पढ़े: Meerut Shocker: पति द्वारा दाढ़ी कटवाने से मना करने पर महिला अपने देवर के साथ भागी, चाहती है तलाक

मौसेरी सास  के पति की 2018 में मौत हो चुकी है

पुलिस में दी शिकायत के अनुसार पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी 2017 में इरफान के साथ हुई थी. वह पति के साथ लखनऊ में रहती थी. उसकी मौसी के पति की 2018 में मौत  के वह अक्सर उससे मिलने लखनऊ आता था. इसी दौरान सास और दामाद के बीच प्रेम संबंध शुरू हो गया। आखिरकार दोनों भाग गए.

 

ठाकुरगंज थाने में पति के लापता होने की लगाईं गुहार

 

मौसेरी सास के साथ पतीके भाग जाने पर पीड़िता ने लखनऊ के ठाकुरगंज थाने में तहरीर दी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. अब उसने गोंडा पुलिस से गुहार लगाई है. वह अपने पति को खोजने और तीन छोटे बच्चों के पालन-पोषण के लिए मदद की मांग कर रही है.

Share Now

\