खुशखबर! सोना खरीदने का अच्छा मौका, कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानिए ताजा रेट
गोल्ड (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली. सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमत में आज मंगलवार को भारी गिरावट आ गई. जानकारी के अनुसार सराफा बाजार में सोने की कीमत (Gold Rate Today) में 600 रुपये की गिरावट आयी जिससे इसकी कीमत 34,870 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वही चांदी (Silver Rate Today) में भी आज मंदी देखी गई है. चांदी (Silver) मेंं आज 48 रुपये की गिरावट देखने को मिली. जिसके बाद इसका भाव घटकर 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया.

वहीं दूसरी तरफ अगर वैश्विक स्तर की बात करें तो सोना (Gold Rate) गिरावट के साथ 1,394.39 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, जबकि न्यूयॉर्क (New York) में चांदी (Silver) गिरावट के साथ 15.08 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई. यह भी पढ़े-सोना और चांदी की कीमत में आई जबरदस्त तेजी, 35,100 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला गोल्ड कारोबार

अखिल भारतीय सराफा एसोसिएशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी (Delhi) में 99.9 फीसदी और 99.5 फीसदी शुद्धता वाले सोने (Gold) में 600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई जिससे इसके भाव क्रमश: 34,870 रुपये प्रति दस ग्राम और 34,700 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए. हालांकि, गिन्नी सोने का भाव 27,300 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रहा.

वहीं, चांदी की बात करें तो चांदी में आज 48 रुपये की मंदी देखी गई है, जिससे इसके भाव घटकर 38,900 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए। उधर, साप्ताहिक-डिलिवरी बेस्ड चांदी में 93 रुपये की गिरावट आई और इसके भाव घटकर 38,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए.