Gold Price Today: COVID-19 महामारी के कारण सोने की कीमत आसमान पर, मुंबई में 50 हजार रुपये के पार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जहां शेयर बाजार सुस्त पड़ा है, वहीं सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल हो रही हैं. आलम यह है कि सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. आज से पहले कभी सोना इतने उचे भाव में नहीं बिका. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोने के दाम असमान पर पहुंच गया है.

सोने की कीमत (Photo Credits: IANS)

मुंबई, 2 जुलाई: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) से जहां शेयर बाजार सुस्त पड़ा है, वहीं सोने की कीमत में रिकॉर्ड उछाल हो रही हैं. आलम यह है कि सोने की कीमत 50 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. आज से पहले कभी सोना इतने उचे भाव में नहीं बिका. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में सोने के दाम असमान पर पहुंच गया है. गुड रिटर्न्स के अनुसार, पहली बार सोने की कीमत मनोवैज्ञानिक रूप से 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गई.

रिपोर्ट्स की मानें तो विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू बाजार में सोने में तेजी आई. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने का भाव 48,982 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर चला गया, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1807 डॉलर प्रति औंस से उपर तक उछला जोकि 2011 के बाद का सबसे उंचा स्तर है.

यह भी पढ़ें:  कोरोनावायरस का कहर: शेयर बाजार में भारी गिरावट के बाद सोना 1,097 रुपये टूटा चांदी 1,574 रुपये नीचे आई

वहीं सोने के क्षेत्र में निवेश करने का यह सबसे बढ़िया मौका माना जा रहा है, क्योंकि इस महामारी को खत्म होने की अभी कोई संभावनाएं नजर नहीं आ रही हैं. एचडीएफसी सिक्योरिटी के अनुसार चांदी की कीमत में भी 1,611 रुपये प्रति किलो का उछाल आया जिसके बाद इसकी कीमत 51,870 रुपये पहुंच गई.

बाजार के जानकार बताते हैं कि कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार गहराता जा रहा है, जिससे बनी अनिश्चितता से निवेश के सुगम और सुरक्षित साधन होने के कारण सोने की मांग बनी हुई है. कमोडिटी बाजार विश्लेषकों के अनुसार, इस साल दिवाली तक सोने का भाव 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है.

भारत में पिछले 24 घंटों में इस जानलेवा महामारी के कारण 434 मौत हो चुकी है जबकि 19,148 नए मामले सामनें आए हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुरुवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल कोरोना वायरस के मामले 6 लाख के पार हो गए.

Share Now

\