GoAir ने PM नरेंद्र मोदी के खिलाफ की अपमानजनक टिप्पणी करने वाले पायलट को नौकरी से निकाला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) के खिलाफ एविएशन कंपनी गो-एयर (GoAir) के एक सीनियर पायलट (Senior Pilot) को आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. दरअसल कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी किया था. जिसके बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा. इस दरम्यान सीनियर पायलट का ट्विट गो एयर कंपनी के संज्ञान में आया तो, उन्होंने एक्शन लिया. गो एयर ने एक्शन लेते हुए सीनियर पायलट को उसके पद बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही एविएशन कंपनी गो-एयर ने एक बयान जारी किया है.

गो एयर का विमान ( फोटो क्रेडिट- Wikimedia Commons)

नई दिल्ली:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के खिलाफ एविएशन कंपनी गो-एयर (GoAir) के एक सीनियर पायलट (Senior Pilot) को आपत्तिजनक टिप्पणी करना भारी पड़ गया है. दरअसल कुछ दिनों पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ट्विटर पर कथित अपमानजनक टिप्पणी किया था. जिसके बाद जब मामला तूल पकड़ने लगा. इस दरम्यान सीनियर पायलट का ट्विट गो एयर कंपनी के संज्ञान में आया तो, उन्होंने एक्शन लिया. गो एयर ने एक्शन लेते हुए सीनियर पायलट को उसके पद बर्खास्त कर दिया. इसके साथ ही एविएशन कंपनी गो-एयर ने एक बयान जारी किया है.

कंपनी ने कहा, गो-एयर में जीरो टॉलरेंट की नीति को अपनाया जाता है. इसमें सभी कर्मचारियों के लिए कंपनी के रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों जिसमें की सोशल मीडिया भी शामिल है, उनके लिए आचरण का पालन करना जरूरी है. इसके साथ ही कहा कि कंपनी का व्यक्ति विशेष और कमर्चारी के पर्सनली राय से कोई संबंध नहीं है. इसे मामले को गंभीरता से लेते हुए कंपनी ने अपनी कार्रवाई की है. India vs Australia: सिडनी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज पर नस्लीय टिप्पणी, दी गई भद्दी गालियां- टीम इंडिया ने दर्ज कराई शिकायत.

गौरतलब हो कि सीनिय पायलट के ट्वीट के बाद जैसे मामला तूल पकड़ने लगा. उसके बाद पायलट ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए ट्वीट किया था. पायलट ने ट्वीट कर कहा, मैं पीएम मोदी के बारे में किए गए ट्वीट को लेकर माफी मांगता हूं. जिससे किसी कि भावनाएं आहात हुईं हो. पायलट ने कहा कि मेरे ट्वीट से गो एयर का कोई लेना देना नहीं है. ये मेरी निजी राय थी. उस गलती के लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं.

Share Now

\