GoAir ने 15 अप्रैल से घरेलू और 1 मई से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए शुरू की बुकिंग

गो एयर (Photo Credits: wikimedia commons )

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लगा है. सरकार ने लॉकडाउन का ऐलान करते ही रेलवे, एयरलाइंस को बंद कर दिया था. इसके साथ प्राइवेट वाहन सहित लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले सरकारी गाड़ियों को बंद कर दिया गया था. लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन की पहली मियाद 14 अप्रैल को खत्म हो रही है. इसी के मद्देनजर एयरलाइन कंपनी गो एयर (GoAir) ने घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है. गो एयर ने लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म होने वाली है जिसे देखते हुए 15 अप्रैल 2020 के लिए घरेलू उड़ानों की बुकिंग शुरू कर दी है. इसके साथ कंपनी ने इंटरनेशनल उड़ानों के लिए भी अपनी बुकिंग शुरू कर दी है. गो एयर ने 1 मई 2020 से अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.

रिपोर्ट के मुताबिक लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार फिर से विमान सेवा शुरू करने के लिए हरी झंडी दिखा सकती है. फिलहाल विमानन सेवा कब शुरू होगी इसे लेकर कोई अधिकारिक बयान सरकार तरफ से नहीं जारी किया गया है. वहीं लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बातों को सरकार ने पहले ही खारिज कर दिया है. बता दें कि देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद विमान सेवाएं पूरी तरह से बंद कर दी गई थी. लेकिन लॉकडाउन के हटने के बाद अब इसे शुरू किए जाने की तैयारियों में कंपनी जुट गई हैं.

ANI का ट्वीट:-

बता दें कि कोरोना वायरस के कारण विमानन कंपनियों को कई कोरोड़ो का नुकसान उठाना पड़ा है. वहीं लॉकडाउन के बाद देश में बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जो अपने नेटिव प्लेस जाना चाहते हैं. लेकिन इन सुविधाओं के बंद होने पर अब वे भी बस इंतजार कर रहे हैं, सब बेहतर हो. एक रिपोर्ट के मुताबिक अगर देश में यदि जून के अंत तक सभी तरह की उड़ानें बंद रहती हैं तो भारतीय विमानन क्षेत्र को अप्रैल-जून तिमाही में 3.3 से 3.6 अरब डॉलर का नुकसान होने की संभावना जताई गई है.

Share Now

\