Multiple Fake Rape Cases: गोवा पुलिस ने बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर गुजरात के एक व्यक्ति से कथित तौर पर पैसे ऐंठने के आरोप में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है.

Multiple Fake Rape Cases: गोवा पुलिस ने बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
Goa Police Photo Credits: IANS

पणजी, 29 अगस्त: गोवा पुलिस ने बलात्कार की झूठी शिकायत दर्ज कराने की धमकी देकर गुजरात के एक व्यक्ति से कथित तौर पर पैसे ऐंठने के आरोप में दो महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. यह भी पढ़े:  Goa Shocker: गोवा के रिसॉर्ट में शख्‍स ने पार्टी के दौरान प्रेमिका की सहेली से दुष्‍कर्म की कोशिश की, गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक (उत्तरी गोवा) निधिन वलसन ने कहा कि किरण पटेल द्वारा गुजरात की ही दो महिलाओं के खिलाफ दायर एक शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गई थी प्रथमदृष्टया पता चला कि आरोपी फर्जी रेप केस दर्ज कराने की धमकी देकर उगाही का रैकेट चला रहे थे.

उन्होंने कहा कि एक महिला ने 23 अगस्त को कोलवेल पुलिस स्टेशन में एक गैर-गोवा व्यक्ति के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई थी वालसन ने कहा, ''बाद में जांच अधिकारी को पता चला कि शिकायतकर्ता ने (गोवा में) अलग-अलग मामलों में शिकायत दर्ज कराई थी चूंकि वह गुजरात से थी, हमने वहां अपने समकक्षों से संपर्क किया और जानकारी मिली कि वह कई एफआईआर में शिकायतकर्ता थी.

''उसी समय हमें एक बिजनेसमैन से शिकायत मिली कि इन शिकायतकर्ताओं (महिलाओं) ने उनसे यह कहकर पैसे वसूले कि वे उस पर बलात्कार का आरोप लगाएंगी हमें पता चला कि उन्होंने गुजरात और गोवा में कई एफआईआर की थीं दरअसल वे बिजनेसमैन से यह धमकी देकर उगाही करने का रैकेट चला रहे थे कि उन्हें बलात्कार के मामले में फंसाया जाएगा.

पुलिस के मुताबिक, दोनों महिलाओं ने अपराध में शामिल अपने सह-आरोपी का नाम विश्वदीप गोहिल बताया जो गुजरात के ही भावनगर का रहने वाला है वालसन ने कहा, ''जांच के दौरान पता चला कि अपराध में शामिल आरोपियों ने गोवा के साथ-साथ गुजरात के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में बलात्कार की शिकायत दर्ज कराई है.

इन मामलों का विवरण स्टेशनों से प्राप्त किया जा रहा है और आगे की जांच जारी है आईपीसी की धारा 386, 120बी के तहत अपराध दर्ज किया गया है इन लोगों द्वारा पैसे वसूलने के रैकेट का उत्तरी गोवा में कोलवेले और कैलंगुट पुलिस ने संयुक्त रूप से भंडाफोड़ किया.


संबंधित खबरें

Rescue Of 80 People In Goa: पाली वाटरफॉल में फंसे 80 पर्यटकों को किया गया रेस्क्यू, गोवा की फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और पुलिस ने सभी को सही सलामत निकाला-Video

Goa Prostitution Racket: गोवा पुलिस ने देह-व्‍यापार रैकेट का भंडाफोड़ किया, 2 गिरफ्तार

Man Kicked on Private Parts of Two Policemen: गोवा में दो पुलिसकर्मियों के प्राइवेट पार्ट पर लात मारने वाला युवक गिरफ्तार

गोवा पुलिस ने बलात्कार में फंसाने की धमकी देकर वसूली करने वाले रैकेट का किया भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

\