गोवा में आवारा मवेशी बने मांसाहारी, खाते हैं चिकन और मछलियां: मंत्री मिशेल लोबो
आवारा मवेशी (Photo Credits: Pixabay)

पणजी: गोवा (Goa) के मंत्री और बीजेपी (BJP) नेता मिशेल लोबो (Michael Lobo) ने दावा किया है कि राज्य के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों के पास रहने वाले आवारा मवेशी मांसाहारी (Non-Vegetarian) हो गए हैं और केवल चिकन और तली हुई मछली खाते हैं. लोकप्रिय समुद्र तट कलंगुट (Calangute) और कैंडोलिम (Candolim) में ऐसे मामलें ज्यादा सामने आए है. यहां हर साल दुनियाभर से लाखों पर्यटक आते है.

राज्य के कचरा प्रबंधन और विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री का कहना है कि तटीय बेल्ट में आवारा मवेशी मांसाहारी खाना पसंद कर रहे है. ये मवेशी बचे चिकन और रेस्टोरेंट की बची हुई बासी तली मछलियों को खा रहे है. ऐसे 76 आवारा मवेशियों को एक गौशाला में भेजा गया है. जहां उन्हें शाकाहारी खाना दिया जा रहा है लेकिन मवेशी खा नहीं रहे है. इसलिए मांस को छुड़ाने के लिए विशेषज्ञ पशु चिकित्सकों को लगाया गया है.

यह भी पढ़े- बिहार का ड्रॉपआउट इंजीनियर था गोवा न्यूड पार्टी का मास्टरमाइंड, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कलंगुट से बीजेपी विधायक मिशेल लोबो ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा “हम हमेशा कहते हैं कि मवेशी शाकाहारी होते हैं. लेकिन कलंगुट के मवेशी मांसाहारी हैं. ये मवेशी घास नहीं खाते हैं. और ना ही चना और ना ही पशुओं को दिया जाने वाला विशेष चारा खाते हैं.”

लोबो ने आगे बताया कि गौशाला में ऐसे मवेशियों का चिकित्सकीय उपचार किया जा रहा है. मवेशियों को शाकाहारी खाना के साथ दवा भी दी जा रही है. उन्होंने कहा कि एक बार फिर से मवेशियों को शाकाहारी बनाने में चार से पांच दिन का समय लग सकता है.