नहीं रहे गोवा के DGP प्रणब नंदा, दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ निधन
प्रणब नंदा (Photo Credits: Twitter)

गोवा (Goa) के पुलिस महानिदेशक (Director general of police) प्रणब नंदा (Pranab Nanda) का आज राजधानी दिल्ली के एक अस्पताल में दिल का दौरा (Cardiac arrest) पड़ने की वजह से निधन हो गया. खबर के अनुसार उनका निधन शनिवार यानि आज तड़के सुबह हुई. प्रणब नंदा साल 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (Indian Administrative Service) अधिकारी और मिजोरम (Mizoram), अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) एवं अन्य केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के अधिकारी थे.

बता दें कि प्रणब नंदा ने साल 2019 में पुलिस महानिदेशक (Director general of police) की पदभार संभाली थी. प्रणब नंदा ने इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) के साथ भी लगभग दो साल तक काम किया था. वहीं बात करें उनकी पत्नी सुंदरी नंदा (Sundari Nanda) के बारे में तो वह भी पुडुचेरी (Puducherry) से डीजीपी (DGP) के पोस्ट पर कार्यरत हैं. यह भी पढ़ें- देश की पहली महिला DGP कंचन चौधरी भट्टाचार्य का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन

प्रणब नंदा की असमय मौत पर इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस जसपाल सिंह ने कहा, 'यह स्तब्ध करने वाला है.' नंदा फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के आधिकारिक दौरे पर थे, जब शनिवार तड़के सुबह उन्हें दिल का दौरा पड़ा.