Suchana Seth Case: बेटे की हत्या की आरोपी सूचना सेठ की पुलिस हिरासत बढ़ी, 19 जनवरी को फिर होगी कोर्ट में पेशी
गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत बढ़ गई है. सोमवार को चिल्ड्रेन कोर्ट में पुलिस ने सूचना सेठ को पेश किया और अतरिक्त रिमांड की मांग की.
पणजी: गोवा में अपने चार साल के बेटे की हत्या करने वाली बेंगलुरु की सीईओ सूचना सेठ की पुलिस हिरासत बढ़ गई है. सोमवार को चिल्ड्रेन कोर्ट में पुलिस ने सूचना सेठ को पेश किया और अतरिक्त रिमांड की मांग की. इसके बाद कोर्ट ने पांच दिन की पुलिस कस्टडी को बढ़ा दिया. अदालत ने चार साल के बेटे की हत्या के मामले में जांच का सामना कर रही सूचना सेठ की पुलिस हिरासत सोमवार को पांच दिन यानी 19 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी. कलंगुट पुलिस ने उसकी हिरासत बढ़ाए जाने का आग्रह करते हुए कहा कि जांच अभी पूरी नहीं हुई है. Suchna Seth Child Murder Case: मासूम बेटे की हत्या करने वाली सूचना सेठ को कोई पछतावा नहीं, पुलिस जांच में अभी तक सामने आई ये चीजें.
सूचना सेठ पर गोवा के एक होटल में अपने चार साल के बेटे की गला दबाकर हत्या करने का आरोप है. सेठ (39) को आठ जनवरी को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से तब गिरफ्तार किया गया था, जब वह अपने बेटे के शव को बैग में डालकर टैक्सी में यात्रा कर रही थी.
आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने यह मर्डर नहीं किया है. आरोपी ने बताया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा पहले ही मर चुका था. हालांकि पुलिस ने कहा, हम आरोपी की बात से सहमत नहीं हैं. पुलिस ने अपनी जांच के दौरान कहा कि महिला ने अभी तक कोई पछतावा नहीं दिखाया है.
पूरे रास्ते एक शब्द नहीं बोली सूचना सेठ: टैक्सी चालक
सूचना सेठ गोवा से कर्नाटक तक की यात्रा के दौरान एकदम शांत थी और पूरे रास्ते उसने एक शब्द नहीं बोला. सूचना सेठ को गोवा से कर्नाटक ले जा रहे टैक्सी चालक ने यह जानकारी पुलिस को दी. वाहन चालक रे जॉन ने कहा कि गोवा से कर्नाटक की यात्रा दस घंटे से अधिक की थी, लेकिन पूरी यात्रा के दौरान सूचना सेठ शांत थी और एक शब्द भी नहीं बोली. टैक्सी चालक की मदद से पुलिस सूचना सेठ को पकड़ सकी.
सेठ को सोमवार रात कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया था और मंगलवार को गोवा लाया गया. जॉन ने बताया कि सर्विस अपार्टमेंट के कर्मियों ने सेठ के लिए उसकी टैक्सी बुक की थी. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं सर्विस अपार्टमेंट पहुंचा, उसने (सेठ) मुझसे रिसेप्शन से बैग उठाकर टैक्सी में रखने को कहा. वह भारी था.’’