बेंगलुरु की एक एआई स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ (Suchna Seth) अपने चार साल के बेटे की हत्या को लेकर सुर्खियों में हैं. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. हर कोई हैरान और परेशान है कि आखिर एक मां अपने मासूम बेटे की जान कैसे ले सकती है. हर किसी के मन में ये सवाल है कि मां का दिन इतना कठोर कैसे हो सकता है कि वह अपने कलेजे के टूकड़े को खत्म कर दे. सूचना सेठ ने अपने बेटे को क्यों मारा इस सवाल का जवाब अभी क्लियर नहीं है. सूचना सेठ पुलिस की हिरासत में हैं. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने आशंका जताई थी कि उस महिला ने हत्या करने से पहले अपने बेटे को दवा की भारी खुराक दी होगी. स्टार्ट-अप कंपनी की CEO सूचना सेठ ने कैसे की चार साल के बेटे की हत्या? पोस्टमार्टम से खुला राज.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आरोपी महिला ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसने यह मर्डर नहीं किया है. आरोपी ने बताया कि जब वह सोकर उठी तो बच्चा पहले ही मर चुका था. हालांकि पुलिस ने कहा, "हम आरोपी की बात से सहमत नहीं हैं. जांच के बाद की बच्चे की हत्या के पीछे के मकसद का पता चल पाएगा."
बेटे की हत्या का पछतावा नहीं
पुलिस ने बताया कि सूचना सेठ ने इस जघन्य अपराध को अंजाम देने से कुछ दिन पहले बच्चे के पिता को आकर उससे मिलने के लिए कहा था. इसके अलावा, पुलिस ने अपनी जांच के दौरान कहा कि महिला ने अभी तक कोई पछतावा नहीं दिखाया है. जांच के दौरान, पुलिस को पता चला कि सूचना ने 6 जनवरी को अपने अलग हो रहे पति वेंकट रमन को मैसेज किया और उससे कहा कि वह अगले दिन बच्चे से मिल सकता है. हालांकि, रमन अपने बेटे से नहीं मिल सके क्योंकि सेठ और बच्चा बेंगलुरु में नहीं थे जिसके बाद वह उसी दिन इंडोनेशिया के लिए रवाना हो गए. पुलिस ने बताया कि सूचना और वेंकट रमन ने शादी के 10 साल बाद 2020 में तलाक के लिए अर्जी दी.
बैग में रखी बेटे की लाश
पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला सूचना सेठ (39) ने कथित तौर पर गोवा के कैंडोलिम स्थित अपार्टमेंट में अपने बेटे की हत्या कर दी और शव को एक बैग में भरकर टैक्सी से कर्नाटक ले गई. आरोपी महिला को सोमवार (8 जनवरी) की रात को कर्नाटक के चित्रदुर्ग से गिरफ्तार किया गया और मंगलवार (9 जनवरी) को गोवा लाया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पोस्टमॉर्टम से पता चला है कि बच्चे की हत्या तकिए या किसी कपड़े से दबाकर की गई थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बेटे की हत्या के बाद आरोपी महिला ने अपनी बाईं कलाई को किसी धारदार चीज से काटकर आत्महत्या की कोशिश की थी. उन्होंने कहा, “सर्विस अपार्टमेंट में एक तौलिए पर खून के जो धब्बे पाए गए, वे कलाई काटने के बाद निकले खून के थे.”
अधिकारी ने कहा कि हत्या का मकसद तत्काल पता नहीं चला, लेकिन सेठ ने पुलिस को बताया कि वह और उसका पति अलग हो चुके थे और उनकी तलाक की कार्यवाही जारी है.
बच्चे का अंतिम संस्कार किया गया
मृतक बच्चे के पिता वेंकट रमन जो इंडोनेशिया में रहते हैं, उन्होंने मंगलवार (9 जनवरी) को पोस्टमॉर्टम के बाद बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया. शव को राजाजी नगर स्थित हरिश्चंद्र घाट ले जाया लाया गया और वहां उसका अंतिम संस्कार मृतक के पिता वेंकट रमन ने किया.