Uttarakhand: ITBP के जवान बने भगवान, नई जिंदगी मिलने पर शख्स की खुशी का यह Video जरूर देखें

ANI ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें ITBP के जवान सुरंग में फंसे एक आदमी को बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो आपको हंसाएगा और आपकी आंखों में पानी भी ले आएगा.

चमोली: उत्तराखंड (Uttarakhand) के चमोली जिले में ग्लेशियर फटने (Glacier Tragedy) से बड़ी तबाही हुई है. चमोली जिले जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने से धौलीगंगा नदी में बाढ़ आ गई. इस आपदा से ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा है. एनडीआरएफ के साथ ही आईटीबीपी के जवान फंसे लोगों को निकालने के लिए युद्ध स्तर पर लगे हुए हैं. आईटीबीपी के जवानों की ओर से सुरंग से लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़े कई वीडियो न्यूज एजेंसी ANI ने शेयर किए हैं.

ANI ने एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें ITBP के जवान सुरंग में फंसे एक आदमी को बाहर निकालते हुए दिख रहे हैं. यह वीडियो आपको हंसाएगा और आपकी आंखों में पानी भी ले आएगा. वीडियो में दिख रहा है कि नई जिंदगी मिलने के बाद रेस्क्यू किया गया शख्स कितना खुश है, वह अपनी सलामती के लिए जवानों और भगवान का शुक्रिया करता नजर आ रहा है. इस दौरान ITBP के जवानों के चेहरे पर भी हंसी दिखी. Glacier Bursts in Uttarakhand: उत्तराखंड हादसे के बाद लापता परिवार के मदद लिए हेल्प हेल्पलाइन नंबर जारी, 9557444486 पर करें संपर्क.

यह वीडियो आपको खुश कर देगा:

रेस्क्यू ऑपरेशन के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक वीडियो में आईटीबीपी के जवान लोगों में जोश भरते नजर आ रहे हैं. ITBP के जवान भगवान बद्री विशाल के जयकारे लगाते भी नजर आ रहे हैं.

जीवन रक्षक बने ITBP के जवान:

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत भी घटना के बाद चमोली पहुंचें. सीएम के यहां राहत कार्य का जायजा लिया. चमोली से लौटने के बाद सीएम ने प्रेस वार्ता में कहा, ITBP के जवान रस्सी से सुरंग के अंदर पहुंचे. अभी 1 घंटे पहले तक वो लगभग 150 मीटर अंदर तक पहुंच पाए थे. ये सुरंग लगभग 250 मीटर लंबी है.

सीएम ने कहा, हमारी सेना के लोग वहां पहुंच गए हैं. NDRF की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंची है. मेडिकल सुविधा की दृष्टि से वहां सेना के, पैरामिलिट्री फोर्सेज के और हमारे राज्य के डॉक्टर वहां कैंप किए गए हैं. सीएम रावत ने कहा, घटना में जिन लोगों की मृत्यु हुई है, उन सभी को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा राज्य सरकार देगी.

पीएम मोदी ने केंद्र की ओर से मृतकों के परिजनों को 2 लाख और घायलों को 50 हजार की आर्थिक सहायता की घोषणा की है.

Share Now

\