Uttar Pradesh: मुंबई में मिली इटावा से लापता हुई लड़कियां
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

इटावा, 15 जनवरी : इस हफ्ते की शुरुआत में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा से लापता हुई चार लड़कियों का मुंबई में होने का पता लगा है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी है. पुलिस ने कहा, "सोमवार सुबह ये लड़कियां स्कूल जाने के लिए अपने घर से निकली थीं और तब से ये गायब हैं. इनकी उम्र 13 से 18 साल के बीच में है. इनके परिवारों ने पुलिस ने इसकी शिकायत भी दर्ज कराई थी. मुंबई में इनके लड़कियों के होने का पता लगा है और इटावा में इन लड़कियों को वापस लाने के लिए स्थानीय पुलिस की एक टीम भी मुंबई के लिए रवाना हो चुकी है."

इन चार लड़कियों में तीन आपस में बहनें हैं. सिविल लाइन पुलिस स्टेशन में इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने कहा, "लड़कियों ने बताया है कि घर के किसी मसले पर इनकी अपने माता-पिता संग अनबन हो गई थी, जिसके बाद इन्होंने अपना घर छोड़ा था."यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के मऊ में युवक की हत्या के बाद तनाव

उन्होंने कहा कि कड़ी निगरानी रखने के चलते पुलिस किसी तरह से मुंबई में इन लड़कियों के लोकेशन का पता लगाने में कामयाब हुई है. इटावा वापस लाए जाने से पहले इन लड़कियों से पूछताछ की जाएगी.