गिरीश कर्नाड के निधन पर भावुक हुए पीएम मोदी, कर्नाटक सरकार ने किया 3 दिवसीय शोक का ऐलान
भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक, कलाकार और लेखक गिरीश कर्नाड का आज सुबह निधन हो गया
भारतीय फिम इंडस्ट्री के लिए गिरीश कर्नाड (Girish Karnad) के निधन की खबर को सह पाना मुश्किल है. 81 साल की उम्र में मनोरंजन जगत के जानेमाने फिल्म निर्देशक, लेखक और कलाकार गिरीश कर्नाड ने अपनी अंतिम सांसे ली. उनके निधन के खबर से देशभर में शोक की लहर है. आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी (H.D Kumaraswamy) ने उनके निधन पर तीन दिवसीय शोक का ऐलान किया है.
इसी के साथ एक दिन की पब्लिक हॉलिडे (public holiday) की घोषणा भी की गई है. इस तरह से सरकार ने गिरीश कर्नाड को भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि दी है.
इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी गिरीश कर्नाड को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "गिरीश कर्नाड को उनके वर्सटाइल एक्टिंग के लिए हमेशा याद किया जाएगा. वो अपने दिल के करीब मुद्दों पर खुलकर बात करते थे. आनेवाले वर्षों में भी उनका पॉपुलर रहेगा. उनके निधन से बेहद दुखी हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले."
ये भी पढ़ें: फिल्ममेकर, लेखक और अभिनेता गिरीश कर्नाड का निधन, फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर
आपको बता दें कि हिंदी सिनेमा के साथ ही गिरीश का कन्नड़ (Kannada) सिनेमा में भी काफी योगदान रहा है. उनके काम को देखते हुए भारत सरकार ने उन्हें पद्माश्री और पद्म भूषण सम्मान से नवाजा था.