Giriraj Singh on Tejashwi Yadav's Wife: 'तेजस्वी यादव की पत्नी मतदाता कैसे बनीं', गिरिराज सिंह ने उठाए गंभीर सवाल

पटना, 8 जुलाई : बिहार वोटर लिस्ट को लेकर मचे हंगामे के बीच केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को गिरिराज सिंह पटना में मीडिया से बात कर रहे थे. उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राजश्री मतदाता कैसे बनीं? इसकी जांच होनी चाहिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "तेजस्वी यादव खुद के समाजवादी होने का दावा करते हैं, लेकिन यह किस तरह का पाखंड है? उन्होंने अपनी पत्नी का नाम क्यों बदला? अगर वह ईसाई थीं तो क्या गलत था? क्या ईसाई होना अपराध है?"

इस दौरान गिरिराज सिंह ने जांच की मांग उठाते हुए कहा, "वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की पत्नी के नाम को लेकर जांच होनी चाहिए. वो किस तरह से वोटर बनी हैं? क्या यह नागरिकता प्रमाण पत्र के आधार पर हुआ?" मतदाता सूची पर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, "तेजस्वी यादव आधार कार्ड को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड पर लिखा होता है कि यह नागरिकता का प्रमाण नहीं है. इसको भी समझना होगा कि जो नागरिक है, वही वोटर होगा. आखिर डर किसको है? क्या घुसैठियों को भारत का नागरिक होना चाहिए?" यह भी पढ़ें :Udit Narayan on Hindi-Marathi Controversy: हिंदी-मराठी विवाद पर बोले उदित नारायण, ‘देश की सभी भाषाओं का हो सम्मान

गिरिराज सिंह ने आरोप लगाए, "विपक्ष के लोग अवैध तरीके से रहने वाले नागरिकों से मतदान करवाना चाहते हैं." उन्होंने सवाल किया, "विपक्ष से पूछना चाहता हूं कि क्या रोहिंग्याओं को भारत का नागरिक होना चाहिए?" केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, "राहुल गांधी चिल्लाएं या तेजस्वी यादव चिल्लाएं, ये काम बहुत पहले ही हो जाना चाहिए था. बिहार में हर 10 साल में चुनाव आयोग को मतदाता सूची का विशेष सघन पुनरीक्षण करना चाहिए." इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने कहा, "भारतीय मुसलमान दुनिया में सबसे सुरक्षित हैं. लेकिन जो लोग घुसपैठियों को संरक्षण दे रहे हैं, वो देश के खिलाफ गद्दारी कर रहे हैं."