Giriraj Singh on Tejashwi Yadav: हज भवन को ही अस्पताल क्यों नहीं बना देते? तेजस्वी यादव के राम मंदिर वाले बयान पर भड़के गिरिराज सिहं

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 'बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे या मंदिर' बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भड़कते हुए कहा कि ये तुष्टिकरण कर सकते हैं, लेकिन, देश और राज्य का हित नहीं कर सकते हैं.

पटना, 6 जनवरी : बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के 'बीमार पड़ोगे तो अस्पताल जाओगे या मंदिर' बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भड़कते हुए कहा कि ये तुष्टिकरण कर सकते हैं, लेकिन, देश और राज्य का हित नहीं कर सकते हैं. उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि ये तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति करते-करते पीएम मोदी और भाजपा को गाली देते हैं. हमें इनकी नसीहत नहीं चाहिए. ये केवल भ्रम पैदा कर सकते हैं.

सिंह ने आगे कहा कि मैंने उनसे आग्रह किया था कि आप बिहार के उपमुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं तो आप क्यों नहीं हज भवन को अस्पताल बना देते हैं? इतना बढ़िया सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनेगा. उपदेश देने से बढ़िया ये काम कर दें. उन्होंने कहा कि मैं तो जानता हूं कि ये कितने रोजगार दे रहे हैं, कितने इफ्तार कर रहे हैं, लेकिन गरीब हिंदुओं को नहीं खिलाएंगे. ये हज वालों से कभी नफरत नहीं करेंगे, उनको कभी शिक्षा नहीं देंगे. हिंदू से नफरत करेंगे. ये लोग समय पड़ेगा तो जनेऊधारी हो जाएंगे, नहीं तो टोपीधारी रहेंगे. यह भी पढ़ें : Sexual Harassment Cases: दिल्ली पुलिस ने डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले में आरोपों पर बहस की पूरी

उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मधुबनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि बीमार पड़ेंगे तो अस्पताल जाओगे कि मंदिर? भूख लगेगी तो मंदिर जाओगे? खाना मिलेगा? वहां उल्टा दान मांग लेंगे.

Share Now

\