गिरिराज सिंह ने जिग्नेश मेवाणी पर साधा निशाना, गुजरात में प्रवासियों पर हुए हमले के लिए ठहराया जिम्मेदार
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को जिग्नेश मेवाणी पर निशाना साधते हुए उन्हें बिहार के प्रवासियों पर गुजरात में पिछले साल हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया. गौरतलब है कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर गिरिराज के प्रतिद्वंद्वी और भाकपा (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी) उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए मेवाणी वहां प्रचार कर रहे हैं....
पटना: केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शनिवार को जिग्नेश मेवाणी पर निशाना साधते हुए उन्हें बिहार के प्रवासियों पर गुजरात में पिछले साल हुए हमले के लिए जिम्मेदार ठहराया. गौरतलब है कि बेगूसराय लोकसभा सीट पर गिरिराज के प्रतिद्वंद्वी और भाकपा (Communist Party of India) उम्मीदवार कन्हैया कुमार के लिए मेवाणी वहां प्रचार कर रहे हैं. वहीं, मेवाणी ने गिरिराज के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वह भाजपा नेता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करेंगे. साथ ही, उन्होंने आरोप लगाया कि प्रवासियों के खिलाफ हिंसा के दौरान गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा की ‘‘खामोशी’’ के बाद गिरिराज का बयान ऐसा है जैसे कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’.
गिरिराज शुक्रवार को बेगूसराय पहुंचे. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ अरे ये जिग्नेश मेवाणी बेगूसराय में क्या कर रहा है? ...गुजरात में सभी बिहारियों को मार-मार के वहां से भगाया था और बिहारियों की मां-बहनों को भी परेशान किया था. ये जहां भी दिखे इससे से सवाल जरूर पूछिएगा कि इसने बिहारियों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया था?’’ बेगूसराय से मेवाणी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर कहा, ‘‘ मैं गिरिराज सिंह के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करने वाला हूं. उनमें मुझपर आरोप लगाने का साहस किया है. जबकि उनकी खुद की पार्टी जो गुजरात में सत्ता में है, वह इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के लिए पूरी तरह जिम्मेदार हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने विजय रूपाणी सरकार की भूमिका और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की चुप्पी की खुलेआम आलोचना की थी, जिन्होंने (मोदी ने) गुजरात में लंबे समय तक राज किया और हिन्दी पट्टी से मिले प्यार एवं स्नेह के चलते राष्ट्रीय फलक पर प्रमुखता पाई.’’