Child Adoption in Ghaziabad: गाजियाबाद की लावारिस बच्ची को मिली विदेशी मां की गोद, अब अमेरिका में होगा पालन-पोषण
Baby Representative Image (Photo Credit: Pixabay)

Child Adoption in Ghaziabad: यूपी के गाजियाबाद में एक लावारिस बच्ची को अमेरिका में रहने वाली एक महिला ने गोद लिया है. बच्ची सोमवार को गाजियाबाद से अमेरिका जाने के लिए रवाना हो गई है. जिले में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी लावारिस बच्ची का लालन-पालन विदेश में होगा. जानकारी के मुताबिक, यह बच्ची लोनी में जून 2021 में लावारिस हालत में घूमते हुए पुलिस को मिली थी, जिसे देखभाल के लिए रामराज सेवा संस्थान के नाम से संचालित बालगृह में भेजा गया.

अक्टूबर 2021 में रामराज सेवा संस्थान बालगृह बंद होने के बंद होने के बाद बच्ची को घरौंदा बालगृह स्थानांतरित कर दिया गया था. बच्ची के माता - पिता की काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका.

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: घर में होते हैं अगर झगड़े? वास्तु-दोष हो सकती है एक वजह, इसे तत्काल हटाएं, अन्यथा हो सकता है अनर्थ!

घरौंदा बालगृह के संचालक ओमकार सिंह ने बताया कि अप्रैल 2022 से गाजियाबाद में लावारिस बच्चों को गोद देने का कार्य शुरू किया गया. लावारिस हालत में मिली बच्ची की जानकारी कारा पोर्टल पर अपडेट किया गया. इसी दौरान बच्ची को गोद लेने के लिए अमेरिका की एक महिला ने आवेदन किया. उनका नंबर आया तो उनको गाजियाबाद की बच्ची को गोद लेने के लिए कहा गया, जिस पर वह राजी हो गईं. इसके बाद कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद बच्ची को सोमवार को उसकी मां के सुपुर्द कर दिया गया.