Ghaziabad: पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोकशी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
गाजियाबाद में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गोकशी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. थाना टीला मोड़ पुलिस की फरुखनगर रोड पर पीपल तिराहा के पास चेकिंग कर रही है.
गाजियाबाद, 30 दिसंबर : गाजियाबाद में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ में गोकशी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की कार्रवाई में दोनों आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. थाना टीला मोड़ पुलिस की फरुखनगर रोड पर पीपल तिराहा के पास चेकिंग कर रही है. इस दौरान टीम को एक होंडा सिटी कार टीला मोड़ की तरफ से तेजी से आती दिखाई दी, जिसको उन्होंने रूकने का इशारा किया. कार सवार लोगों पुलिस को देखकर गाड़ी को तेजी से बाएं तरफ राजपुर गांव की तरफ मुड़कर भागने लगे. इसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया. तभी राजपुर गांव की ओर मोड़ पर आरोपियों की कार पेड़ से टकरा गई.
इसके बाद आरोपियों ने पुलिस टीम को पीछे आता देख उन पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो आरोपी पैर में गोली लगने से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए लोनी स्थित 50 शैय्या हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1 तमंचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस व घटना में इस्तेमाल की जाने वाली होंडा सिटी कार. कार की डिग्गी से गोकशी में इस्तेमाल होने वाले औजार और पशु बांधने की रस्सी बरामद की. आरोपियों की पहचान अदनान और सावेज के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है. यह भी पढ़ें : Kotputli Borewell Incident: राजस्थान के कोटपूतली में बोरवेल में गिरी बच्ची को निकालने का आज 8वां दिन, प्रयास जारी; VIDEO
एसीपी सलोनी अग्रवाल ने बताया कि बीती रात थाना टीला मोड़ पुलिस फरुखनगर रोड पर पीपल तिराहा के पास अपराधियों की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी. इसी दौरान बना नंबर प्लेट की होंडा सिटी कार टीला मोड़ की तरफ से आती दिखाई दी. पुलिस ने कार को चेकिंग के लिए रोकने का इशारा किया. लेकिन वे नहीं रुके. इन्होंने भागने का प्रयास किया. कार की गति तेज होने के कारण वाहन पेड़ से टकरा गया. इसके बाद कार में से उतरकर दो लोग जंगल की तरफ भागने लगे. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए उनका पीछा किया. आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी. पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. आरोपियों की पहचान अदनान और सावेज के रूप में हुई है. अदनान संभल और सावेज मुरादाबाद जिले का निवासी है. आरोपियों ने गोकशी करने की बात कबूल कर ली है.
एसीपी ने आगे बताया कि जब इनका आपराधिक इतिहास खंगाला गया तो गिरफ्तार आरोपी अदनाद के खिलाफ पशु क्रूरता और एनडीपीएस से संबंधित छह से ज्यादा केस दर्ज मिले, जबकि सावेज पर पशु क्रूरता संबंधित 1 मुकदमा दर्ज है. अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है.