गाजियाबाद सुसाइड केस: गुलशन वासुदेवा ने आत्महत्या करने से पहले दोस्त को वीडियो कॉल कर बताई थी बच्चों की डेड बॉडी, कहा- सब खत्म हो गया
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziaba) के पॉश इलाके इंदिरापुरम में रहने वाले गुलशन वासुदेवा ने मंगलवार सुबह तड़के अपनी दो बेटियों की हत्या कर दो पत्नियों के साथ बिल्डिंग से छलांगा लगाकर आत्महत्या कर ली थी. घटना को लेकर बताया जा रहा है कि परिवार का पैसा कहीं फंसा हुआ था. उसके साथ पैसों को लेकर धोखाधड़ी भी हुआ है.  जिसकी वजह से पिछले कुछ दिनों से उसकी आर्थिक हालात खराब चल रही थी. इस वजह से वह ऐसा कदम उठाया होगा. इस बीच गुलशन के बारे में जांच में मालूम पड़ा है कि वह अपने बच्चों की हत्या करने के बाद अपने करीबी दोस्त को वीडियो कॉल कर बच्चों का पहले शव दिखाया. इसके बाद वह फफक-फफक कर रोने लगा.

खबरों के अनुसार गुलशन घटना की रात बच्चों की हत्या करने के बाद उसने दिल्ली के झिलमिल में रहने वाले अपने करीबी दोस्त रमेश अरोड़ा को रात में ही वीडियो कॉल किया. जिस वीडियो कॉल में वह अपने बच्चों का शव दिखाते हुए रो रहा था और कहा कि सब कुछ लूट गया है. अब कुछ नहीं बचा हुआ है. उसके वीडियो कॉल के बाद गुलशन का दोस्त कुछ कर पाता कि इसके बाद वह अपने बिल्डिंग के 8 वीं मंजिल से अपनी दोनों पत्नियों के साथ छलांग लगा दिया. यह भी पढ़े: गाजियाबाद: आर्थिक तंगी से परेशान व्यक्ति ने पत्नी, 2 बेटियों की हत्या कर, बिल्डिंग से छलांग लगाकर दी जान

घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी हैं. शुरूआती जांच में पुलिस को जो बात सामने आ रही रही है. उससे अनुसार मृतक गुलशन के साथ उसके साढ़ू राकेश वर्मा ने 2 करोड़ की धोखाधड़ी की, जिसमें कुछ पैसे वापस हुए लेकिन एक मोटा रकम अभी तक नहीं मिला. जिसको लेकर दोनों के बीच केस भी चल रहा था. दूसरा, कोलकाता की एक फर्म में 65 लाख का नुकसान हो जाना. पुलिस की जांच में पता चला है कि कोलकाता में स्थित सिटी लाइफ फर्म में गुलशन ने 65 लाख में माल बेचा था. कंपनी की तरफ से कुछ पैसे ही मिल सके थे. जिन बातों को लेकर वह पिछले काफी दिनों से परेशान था. पुलिस का कहना है शायद गुलशन वासुदेवा इन नुकसान के चलते यह कदम उठाया होगा.