सावन श‍िवरात्रि 2019: गाजियाबाद के सभी स्‍कूल-कॉलेज 5 दिनों के लिए हुए बंद, डीएम ने दिया आदेश

सावन का महीना शुरू हो गया है. इस बार सावन शिवरात्रि का पर्व 30 जुलाई को मनाया जाएगा. सावन में कांवड़ियों की भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार से 30 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits- Pxhere)

सावन (Sawan) का महीना शुरू हो गया है. इस बार सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) का पर्व 30 जुलाई को मनाया जाएगा. सावन में कांवड़ियों (Kanwarias) की भीड़ को देखते हुए गाजियाबाद (Ghaziabad) जिला प्रशासन ने शुक्रवार से 30 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज (Schools and Colleges) बंद रखने के आदेश जारी किए हैं. गाजियाबाद के डीएम अजय शंकर पांडेय (Ajay Shankar Pande) द्वारा जारी आदेश में कहा गया है, 'गत वर्षों की तरह इस वर्ष भी सावन शिवरात्रि का पर्व 30 जुलाई को मनाया जाएगा. इस पर्व में श्रद्धालुओं और कांवड़ियों की अत्यधिक संख्या होने के कारण जनपद के समस्त स्कूल और कॉलेज 26 जुलाई से 30 जुलाई तक बंद रहेंगे.'

दरअसल, सावन के महीने में शिव के भक्‍त कांवड़ लेकर शिवालयों में जाते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और सावन शिवरात्रि के दौरान सड़कों पर बहुत ज्‍यादा कावड़ियों की भीड़ रहती है. ऐसे में जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर 30 जुलाई तक सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी कर दिए हैं. यह भी पढ़ें- दरभंगा में सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल अगले आदेश तक बंद

आदेश की कॉपी सभी संबंधित अधिकारियों को भेज दी गई है. गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने पिछले साल भी स्‍कूलों और कॉलेजों को बंद करने का आदेश दिया था.

Share Now

\