दिल्ली (Delhi) से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोनी (Loni) इलाके में एक शख्स को पाकिस्तान (Pakistan) को स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) की बधाई देने के लिए गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए युवक का नाम मोहसिन है. वह डीएलएफ अंकुर विहार कॉलोनी में एक सैलून चलाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मोहसिन ने मंगलवार को अपने फेसबुक (Facebook) अकाउंट पर पाकिस्तान के झंडे के साथ 14 अगस्त को मनाए जाने वाले पाकिस्तानी स्वतंत्रता दिवस की बधाई एक फोटो के जरिए दी थी. इसके बाद यह फोटो वायरल होने लगी.
वायरल फोटो को देख लोगों ने नाराजगी जाहिर की और फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के स्थानीय नेताओं को इसकी जानकारी मिली और उन लोगों ने पुलिस से शिकायत की. दरअसल, फोटो वायरल होने के बाद वॉर्ड की सभासद निशा सिंह और बीजेपी नेता सतप्रकाश ने मोहसिन के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. यह भी पढ़ें- ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नाम से WhatsApp ग्रुप चला रहा था शख्स, उठा ले गई पुलिस
बताया जा रहा है कि मोहसिन मेरठ के नेक गांव का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान मोहसिन ने पुलिस को बताया कि उसने पाकिस्तान के फ्रेम के साथ फोटो इसलिए डाल दी क्योंकि वह उसे अच्छी लगी थी.