बिहार में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नाम से WhatsApp ग्रुप चला रहा था शख्स, उठा ले गई पुलिस
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

बिहार (Bihar) में एक शख्स ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (Pakistan Jindabad) के नाम से व्हाट्सएप (WhatsApp) ग्रुप चला रहा था. इतना ही नहीं वह शख्स इस व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक भावना भड़काने वाला और देशविरोधी पोस्ट करता था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले में सद्दाम कुरेशी नाम का शख्स ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ व्हाट्सएप ग्रुप चलाता था. पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि सद्दाम कुरेशी इस व्हाट्सएप ग्रुप में धार्मिक भावना भड़काने के लिए अनाप-शनाप पोस्ट करता था.

पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए सद्दाम कुरेशी को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक स्मार्टफोन और सिम कार्ड जब्त किया. सद्दाम कुरेशी ने इस व्हाट्सएप ग्रुप में कई आपत्तिजनक पोस्ट भी शेयर किए थे. यह भी पढ़ें- बिहार से सामने आया अजीबोगरीब मामला, जिसे मिली बेल वह है जेल के अंदर, उसके बदले दूसरा कैदी हो गया रिहा

पुलिस ने इस मामले में 'पाकिस्तान जिंदाबाद' नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाने, धार्मिक भावना भड़काने, देश की एकता अखंडता पर ठेस पहुंचाने के आरोप के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है