Ghaziabad Fire Breaks: नोएडा, गाजियाबाद में एसी फटने से घर में आग लगने की घटनाएं
उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बीती रात एसी फटने के कारण घर में आग लगने के दो मामले सामने आए हैं.
नोएडा/गाजियाबाद, 6 जून : उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में बीती रात एसी फटने के कारण घर में आग लगने के दो मामले सामने आए हैं. नोएडा के हाई राइज सोसायटी की 17वीं मंजिल पर आग लग गई थी जबकि गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में बने मकान की पहली मंजिल पर आग लगी थी, जो दूसरी मंजिल तक भी पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया है और किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
फायर विभाग गौतमबुद्ध नगर ने बताया है की बुधवार देर रात थाना सेक्टर 113 के सेक्टर-119 स्थित एल्डिको सोसायटी की 17वीं मंजिल पर एसी के शॉर्ट सर्किट से बालकनी में आग लग गई. फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने आग बुझा दी है. यह भी पढ़ें : Punjab: ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर स्वर्ण मंदिर में खालिस्तान के समर्थन में नारेबाजी, भिंडरावाले के पोस्टर भी दिखे | Video
दूसरी घटना में जनपद ग़ाज़ियाबाद के फायर स्टेशन वैशाली में आज तड़के 5:30 बजे एक रणवीर सिंह नाम के एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि मकान नंबर-1009, सैक्टर-1 वसुन्धरा के एक घर में आग लगी है. फायर स्टेशन वैशाली से दो दमकल यूनिट को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर जाकर देखा तो आग पहली मंजिल से होते हुए दूसरी मंजिल पर पहुंच गई थी. दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिय. आग से कुछ सामान जल गया था और गर्मी के कारण घर में रखा कुछ सामान पिघल कर खराब हो गया.
भीषण गर्मी के चलते एसी में शॉर्ट सर्किट होने और उनके फटने के कारण आग लगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने भी इसके लिए एडवाइजरी जारी की है जिसमें लोगों से एसी की सही समय पर मरम्मत कराने और उनके कमजोर तारों को बदलने के लिए कहा गया है.