गाजियाबाद, 12 अक्टूबर : गाजियाबाद पुलिस और डकैती डालने वाले गिरोह के बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई, जिससे चार बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए हैं. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है और दो फरार बताए गए हैं. फरार बदमाशों के लिए कांबिंग की जा रही है. गाजियाबाद के नेहरू नगर में बीते 7 अक्टूबर को मां बेटी को बंधक बनाकर हुई डकैती भी इसी गैंग के बदमाशों ने की थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि घरों में डकैती डालने वाले गैंग के कुछ लोग वारदात करने की फिराक में निकलेंगे.
जिसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई थी. पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन बाइकों पर छह लोगों को आते हुए देखा और उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने रुकने की जगह बाइक की स्पीड तेज कर दी और पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया. जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में 4 बदमाश घायल हो गए और 2 बदमाश फरार हो गए. यह भी पढ़ें : UP: अयोध्या दौरे पर सीएम योगी होगी, रामानुजाचार्य की मूर्ति का अनावरण करने के बाद बाढ़ ग्रसित क्षेत्रों का करेंगे दौरा
पुलिस ने राजकुमार उर्फ राज, अमित भड़ाना उर्फ सोनू, फिरोज, सौगंध को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनसे 4 तमंचा 315 बोर, 10 खोखा कारतूस, 4 जिंदा कारतूस बरामद किए है.