लखनऊ: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) से लोकसभा का चुनाव लड़ रहें हैं. चुनाव के लिए सोमवार को वे नामांकन दाखिल करने जा रहे थे. लेकिन थाना दन्नाहार क्षेत्र के ग्राम झंडाहार के पास सड़क पर हैंड ग्रेनेड मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जिसके बाद पुलिस घटना स्थल पहुंचकर हैंड ग्रेनेड को बरामद किया. प्रशासन के लिए राहत की बात है कि मुलायम सिंह अखिलेश के साथ मैनपुरी-इटावा मार्ग से आ रहे हैं, जबकि ग्रेनेड मैनपुरी शिकोहाबाद मार्ग पर मिला है. दोनों ही रास्ते अलग-अलग हैं.
इस घटना को लेकर एसपी अजय शंकर राय ने बताया कि यह घटना धन्नाहार पुलिस थाने क्षेत्र की है. हैंड ग्रेनेड बरामद करने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. जांच में जो मौजूदा जानकरी प्राप्त हो पाई है. उसके अनुसार कुछ बच्चे ग्रेनेड तालाब से निकाल लाए थे और सड़क पर फेंक दिया. ग्रेनेड निष्क्रिय बताया जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. यह भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019: समाजवादी पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी से करेंगे नामांकन
Mainpuri SP Ajai Shankar Rai: The grenade found is old & inactive. It was found in a canal & brought out by children bathing there. Its location is completely different from that of Mulayam ji's route. It has not affected his cavalcade in any manner, there is no security threat. https://t.co/LI4hoUaadE
— ANI UP (@ANINewsUP) April 1, 2019
बता दें कि मुलायम सिंह यादव आज उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर रहे हैं. 23 साल पहले 1996 में मुलायम सिंह यादव अपने जीवन का पहला लोकसभा चुनाव मैनपुरी सीट से जीतकर ही संसद पहुंचे थे. ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव सात चरण में होगा. पहला चरण 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई को खत्म होगा. वहीं वोटों की गिनती 23 मई को होगा.