थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत का बयान, सेना नाजुक हालात से निपटने के लिए सक्षम और तैयार है
थलसेना अध्यक्ष जनरल विपिन रावत (Photo Credits Twitter)

लखनऊ: भारत-पाकिस्तान (India- Pakistan) के बीच बढ़े तनाव को लेकर थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि देश में इन दिनों बने नाजुक हालात से निपटने के लिए देश की तीनों सेनाएं पूरी तरह सक्षम और तैयार हैं. देश की तीनों सेना किसी भी स्थिति में देश के तिरंगे की आन-बान और शान को झुकने नहीं देगी.

थलसेना अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-29 स्थित शहीद स्मारक स्थल में श्रद्घांजलि समारोह को संबोधित करते रहने पहुंचे हुए थे. जहां पर उन्होंने कहा ‘‘मैं देश की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि हमारी सेना का मनोबल ऊंचा है और तैयारी पूरी है.’’ वहीं इस ख़ास मौके पर उन्होंने कहा कि नोएडा का शहीद स्मारक न सिर्फ नोएडा बल्कि दिल्ली व पूरे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की शान और गौरव है. यह भी पढ़े: भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को किया जाएगा सम्मानित, ‘भगवान महावीर अहिंसा पुरस्कार’ पाने वाले पहले शख्स होंगे

गौरतलब हो कि जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर कायराना तरीके से हमला किये जाने के बाद से पूरा देश गुस्से में था. पीएम मोदी अपने एक बयान के दौरान कहा था कि सरकार ने तीनों सेनाओं को एक्शन लेने की खुली छूट दे दी है. जिसके बाद ही वायुसेना ने पाकिस्तान के कालाकोट में एयर स्ट्राइक करके जैश-ए-मोहम्मद के कई ठिकानों को ध्वस्त किया.