Jan Samman Video Contest Registration: राजस्थान की अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) सरकार ने जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के लिए एक जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट शुरू किया है. इसमें रोज के रोज पुरस्कार दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश के एक करोड़ 80 लाख परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है. उन्होंने इन शिविरों के लिए 10 हजार किमी से अधिक की यात्रा की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एक महीने तक हर दिन 2.75 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा. वीडियो कॉन्टेस्ट में सरकार की 10 फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में सवाल होंगे. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लाभार्थी को प्रमुख योजनाओं का वीडियो अपलोड करना होगा और सरकार को टैग करते हुए सोशल मीडिया पर 10 प्रमुख योजनाओं पर सवाल-जवाब करना होगा. इन वीडियो के जरिए सरकार अपनी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर चुकी है. VIDEO: गहलोत सरकार की 'पालनहार योजना' ने दी लोगों को जीने की उम्मीद, जयपुर की लता ने की जमकर तारीफ
खत्म हुआ इंतजार
करें स्कीमों का प्रसार
पाएं आकर्षक पुरस्कार#JanSammanJaiRajasthan pic.twitter.com/qgq6Mm4XuI
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 7, 2023
जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में प्रतिदिन तीन पुरस्कार दिए जाएंगे. पहला पुरस्कार एक लाख रुपये का होगा. दूसरा पुरस्कार 50 हजार रुपये और तीसरा पुरस्कार 25 हजार रुपये को होगा. इन तीनों पुरस्कारों के अलावा हर दिन एक हजार रुपये के 100 प्रेरणा पुरस्कार भी दिए जाएंगे. विस्तृत जानकारी के लिए इस वेबसाइट (jansamman.rajasthan.gov.in) पर जाएं.