World Second Richest Person: गौतम अडानी बने दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स, अब सिर्फ एलन मस्क हैं आगे

गौतम अडानी दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी ही हैं.

Gautam Adani (Photo: PTI)

World Second Richest Person: गौतम अडानी (Gautam Adani) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. अब दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडानी ही हैं. Forbes की रियल टाइम बिलिनेयर लिस्ट के मुताबिक अडानी 155.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अडानी इस मुकाम पर पहुंचने वाले एशिया के पहले शख्स हैं. SCO Summit 2022: भारत अधिक सहयोग और आपसी विश्वास का समर्थन करता है: PM मोदी.

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी ने यह स्थान बर्नार्ड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) को पछाड़कर हासिल किया है. इस लिस्ट में फ्रांसीसी कारोबारी बर्नार्ड आरनॉल्ट 155.2 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ तीसरे और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) 149.7 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ चौथे नंबर पर हैं. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) 273.5 अरब डॉलर के साथ पहले नंबर पर हैं.

अगर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं. घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को गिरावट आई. लेकिन इस गिरावट के बावजूद अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में भारी तेजी देखने को मिली. अडानी ग्रुप की सातों लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयरों में सबसे अधिक 4.97 फीसदी तेजी आई.

Share Now

\