Gaurav Taneja, Pilot and FlyingBeast Youtuber: एयर एशिया द्वारा नौकरी से निकाले गए पायलट गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल FlyingBeast पर रखा अपना पक्ष, खड़े किए कई सवाल

कोरोना संकट काल में एक पायलट ने जैसे से सेफ्टी मेजर को लेकर सवाल खड़े किये सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर बॉयकॉट एयर एशिया ट्रेंड करने लगा. एयर एशिया ने पायलट गौरव तनेजा को सरकार द्वारा निर्धारित एहतियाती उपायों में खामियों का दोषी करार देते हुए सस्पेंड कर दिया. आपको बता दें कि गौरव तनेजा एक फेमस यूट्यूबर और ब्लॉगर हैं.

एयर एशिया के पूर्व पायलट गौरव तनेजा (Photo Credits: Screengrab-Flying Beast/Wikimedia Commons)

Gaurav Taneja, Pilot and FlyingBeast Youtuber:कोरोना (Coronavirus) संकट काल में एक पायलट ने जैसे से सेफ्टी मेजर को लेकर सवाल खड़े किये सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर (Twitter) पर बॉयकॉट एयर एशिया (BoycottAirAsia) हैशटैग ट्रेंड करने लगा. एयर एशिया (Air Asia) ने पायलट गौरव तनेजा (Gaurav Taneja) को सरकार द्वारा निर्धारित एहतियाती नियमों में खामियों का दोषी करार देते हुए नौकरी से निकाल दिया गया. आपको बता दें कि गौरव तनेजा एक फेमस यूट्यूबर (youtuber) और व्लॉगर (Vlogger)  हैं.

ज्ञात हो कि गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल फ्लाइंग बीस्ट पर एक वीडियो अपलोड किया है. साथ ही उन्होंने पुरे वाकये को लेकर अपना पक्ष रखा हुआ है. इस वीडियो में तनेजा का कहना है सब 22 मार्च से शुरू हुआ जब उन्होंने एविएशन की तरफ से दिए गए कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करने से साफ मना कर दिया क्योंकि उसमें कई खामियां थी. इस पुरे वाकये के चलते फ्लाइट को 40 मिनट देरी हुई. साथ ही उन्होंने पुरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. यह भी पढ़ें-बम से विमान उड़ाने की धमकी के बाद एयर एशिया का विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर वापस लौटा

गौरव तनेजा ने अपने यूट्यूब चैनल FlyingBeast पर रखा अपना पक्ष, देखें वीडियो-

वहीं गौरव का कहना है कि जब उन्हें किसी तरह का कोई जवाब नहीं मिला तप उन्होंने 24 मार्च से कोई फ्लाइट न उड़ाने का फैसला किया. तनेजा का कहना है उसके बाद उन्हें कंपनी की तरफ से एक नोटिस जारी कर कहा गया कि इस फैसले से एयरलाइन को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है. उन्होंने कहा कि कमियों की जानकारी भी उन्होंने दी. बावजूद इसके एयरलाइन की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला.

Share Now

\