मथुरा, उत्तर प्रदेश: मथुरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब गोवंश मिलने से लोग गुस्सा हो गए. गुस्साएं लोगों ने मथुरा वृंदावन रोड जाम कर दिया. इस दौरान पुलिस ने इन प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया. घटना मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक़ आज सुबह मथुरा वृंदावन रोड स्थित पीएमवी कॉलेज के जंगलों की तरफ गए कुछ लोग गए तो उन्हें गोवंश मृत अवस्था में पड़े हुए दिखाई दिए.
इसके साथ ही कुछ गोवंश के अवशेष भी पड़े हुए थे. इसको देखकर लोगों में आक्रोश फ़ैल गया. ये जानकारी तुरंत सभी हिंदू संगठनों में फ़ैल गई. बताया जा रहा है की 40 से ज्यादा मृत गोवंश जंगल में पाएं गए है. ये भी पढ़े:Mathura Viral Video: मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालु की दिल का दौरा पड़ने से मौत, सामने आया भयावह वीडियो
मथुरा में गोवंश की मौत को लेकर लोगों में आक्रोश
गौ रक्षको पर पुलिस ने की लाठी चार्ज 😮
मथुरा में गौवंशों के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश… मथुरा वृंदावन रोड पर लगाया जाम… दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग… गौ रक्षको व स्थानीय लोगों पर पुलिस ने की लाठी चार्ज… खुलवाया जाम.#Mathura #UttarPradesh@Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/QBrqGGdRZa
— Shivang Timori (@shivangtimori) December 13, 2024
जानकारी मिलते ही सैकड़ो की तादाद में हिंदू संघठन के लोग मौके पर पहुंचे और मथुरा वृंदावन रोड जाम कर दिया. जिसके कारण काफी दूर तक वाहनों की लाइन लग गई थी. पुलिस ने उन्हें समझाने का और सड़क से हटाने का काफी प्रयास किया, जब बात नहीं बनी तो आख्रिकार पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. इसके बाद इन्हें सड़क से हटाकर जाम हटाया गया. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @shivangtimori नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.