गतिमान एक्सप्रेस: जानिए देश की सबसे तेज ट्रेन की खूबियां

यह है भारत की टॉप सुपरफास्‍ट और हाई स्‍पीड ट्रेन

Photo Credit: Facebook

गतिमान एक्सप्रेस भारत में सबसे तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेन है. इसकी स्‍पीड 160 किमी/घंटा है.  इसमें एयरलाइन्‍स की तरह एग्‍जीक्‍यूटिव क्‍लास के टिकट और लग्‍जरी कोच हैं. देश की सबसे तेज चलने वाली सेमी हाई स्पीड ट्रेन गतिमान एक्सप्रेस का शुभारंभ 5 अप्रैल 2016 को  हुआ था.

इसलिए है खास-

-188 किलोमीटर की दूरी महज डेढ़ घंटे में तय होगी.

-गतिमान एक्सप्रेस में दो एक्जिक्यूटिव AC डिब्बे और आठ AC चेयरकार डिब्बे लगे हैं.

- यात्रा शुरू होने से पहले महिला परिचारिकाएं यात्रियों को फूल देकर स्वागत करती हैं.

-यात्रा के दौरन कनेक्टिविटी में कोई समस्या ना हो इसलिए इसमें यात्रीयों को वाईफाई की सुविधा भी मिलती है.

-हॉटस्पॉट की सुविधा भी मौजूद है.

-प्रत्येक सीट के पीछे 8 इंच एलसीडी टीवी लगाई गयी है.

- गतिमान एक्सप्रेस में दो रेस्तरां भी बनाए गए है जिनको बहुत ही स्टाइलिश तरीके से सजाया गया है.

-इसमें मिनी डोसा, कांजीवरम इडली, स्विस रोल, चिकन रोल,उपमा, ताजे कटे हुए फल, भुने हुए मेवे सहित अलग-अलग खानपान दिया जाता है.

- किसी प्लेन में सफर के जैसे ही गतिमान एक्सप्रेस में भी यात्रियों को सीट पर ही सेवा दी जाती है.

Share Now

\