GATE 2021 Registration Process: आईआईटी बॉम्बे ने GATE 2021 के लिए जारी किया शेड्यूल
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आईआईटी बॉम्बे द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जीएटीई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी 14 सितंबर से शुरू होगी.
GATE 2021: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (Indian Institute of Technology Bombay) द्वारा ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा. इसके लिए आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) द्वारा शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है. जीएटीई 2021 (GATE 2021) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी 14 सितंबर से शुरू होगी.
जीएटीई 2021 के परीक्षा का आयोजन अगले साल यानि 2021 के फरवरी माह में आयोजित किया जाएगा. जो परिछार्थी जीएटीई 2021 प्रवेश परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं उन्हें रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है. इच्छुक विद्यार्थी आईआईटी बॉम्बे की आधिकारिक वेबसाइट gate.iitb.ac.in पर जाकर शेड्यूल चेक कर सकते हैं.
जीएटीई 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी 14 सितंबर से शुरू हो रही है, वहीं समापन की तिथि 30 सितंबर, 2020 है. ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन के लिए विस्तारित अवधि की समाप्ति (विलंब शुल्क के साथ) 7 अक्टूबर, 2020 है.
इसके अलावा जमा किए गए आवेदन फॉर्म के लिए संपादन की सुविधा 13 नवंबर 2020 है. श्रेणी, पेपर और परीक्षा का शहर बदलने के लिये उम्मीदवारों को अतिरिक्त शुल्क खर्च करना होगा.
जीएटीई 2021 की परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट में विद्यार्थियों को सुबह 9.00 बजे बुलाया जाएगा जो 12.00 बजे तक चलेगी. वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3.00 बजे शुरू होगी जो शाम को 6.00 बजे तक चलेगी.