Delhi Encounter: गैंगस्टर फज्जा मुठभेड़ में ढेर, फिल्मी अंदाज में जीटीबी अस्पताल से हुआ था फरार
कुलदीप उर्फ फज्जा (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: बीते गुरुवार को दिल्ली (Delhi) के जीटीबी अस्पताल (GTB Hospital) के बाहर से फरार हुए खूंखार अपराधी कुलदीप (Kuldeep) उर्फ फज्जा (Fajja) को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर फज्जा अपने साथियों के साथ रोहिणी के रिहायशी इलाके में छिपा हुआ था. पुलिस ने उसके दो साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जीटीबी अस्पताल के बाहर मुठभेड़, जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे लोग

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनामी बदमाश दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर 14 में एक फ्लैट में छिपा था. जब पुलिस उसे पकड़ने गयी तो गोलीबारी शुरू हो गई. जिसमें आरोपी अपराधी घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस उसे अंबेडकर अस्पताल (Ambedkar Hospital) ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, पुलिस की तरफ से कोई घायल नहीं हुआ है.

उल्लेखनीय है कि पूर्वी दिल्ली में जीटीबी अस्पताल के बाहर दिन दहाड़े बदमाशों के हमले के बाद फज्जा पुलिस हिरासत से फरार हो गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मुताबिक मुठभेड़ दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई जब दिल्ली पुलिस की तीसरी बटालियन गैंगस्टर कुलदीप उर्फ फज्जा को ओपीडी में इलाज के लिए अस्पताल लेकर आ रही थी. तभी अस्पताल के बाहर पांच लोग एक स्कोर्पियो कार और मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने फज्जा को पुलिस हिरासत से छुड़ाने के मकसद से पुलिस पर गोलियां चलाई. इस मुठभेड़ में एक हमलावर मौके पर ही मारा गया और एक घायल हो गया जबकि एक को पुलिस ने पकड़ लिया. जबकि कुलदीप समेत बाकी के आरोपी फरार हो गए थे.

जिसके बाद से दिल्ली पुलिस कुख्यात अपराधी फज्जा को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही थी. इनामी बदमाश कुलदीप उर्फ़ फज्जा जितेंद्र गोगी (Jatinder Gogi) गैंग का मेंबर और शार्पशूटर है. उसे पिछले साल दिल्ली की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया था. उस पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूट से जुड़े 70 से अधिक मामले दर्ज हैं.