Atiq-Ashraf Murder: अतीक-अशरफ हत्याकांड में बड़ा ऐक्शन, शाहगंज SHO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड
अतीक अहमद व अशरफ अहमद (Photo Credits ANI)

लखनऊ: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की हत्या मामले में पुलिस तीनों हत्यारों से जांच पड़ताल करने में जुटी है. इस कड़ी में शाहगंज एसओ अश्विनी कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है. एसआईटी ने मंगलवार को एसओ समेत सभी पुलिस कर्मियों से पूछताछ की जिसके बाद एसआईटी की रिपोर्ट के आधार पर थाना प्रभारी शाहगंज सहित पांच पुलिसर्मी सस्पेंड कर दिया. एनएचआरसी ने प्रयागराज में अतीक, अशरफ की हत्या मामले में यूपी पुलिस को नोटिस जारी किया.

वहीं बुधवार को अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य को मुख्य दंडाधिकारी (सीजेएम) डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया. पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में दिए जाने की मांग की थी.

अतीक-अशरफ हत्याकांड में एक्शन 

कोर्ट ने अतीक और अशरफ की हत्या के आरोपियों चार दिन की पुलिस रिमांड में भेजा है. बुधवार को सुबह भारी सुरक्षा के बीच इन आरोपियों को सीजेएम डी.के. गौतम की अदालत में पेश किया गया और करीब एक घंटे की पेशी के बाद उन्हें यहां से पुलिस अपने साथ ले गई.

उल्लेखनीय है कि शनिवार को अतीक अहमद और अशरफ को चिकित्सा जांच के लिए कॉल्विन अस्पताल ले जाते समय इन तीन आरोपियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी. घटना के अगले दिन रविवार को शाहगंज थाने में लवलेश तिवारी, मोहित और अरुण कुमार मौर्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता धारा 302, 307 और आयुध अधिनियम की धारा 3,7, 25, 27 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी.

रविवार को ही इन आरोपियों को रिमांड मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया था जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में नैनी जेल भेज दिया गया था. सोमवार को सुरक्षा कारणों से इन अभियुक्तों को प्रतापगढ़ जेल स्थानांतरित कर दिया गया.