Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर में गैंगरेप पीड़िता डीएम ऑफिस में हुई बेहोश, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
यूपी के गोरखपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां अपनी फरियाद लेकर डीएम आवास पहुंची एक गैंगरेप पीड़िता को अचानक से उल्टी होने लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी.
Gorakhpur News: यूपी के गोरखपुर से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है. यहां अपनी फरियाद लेकर डीएम आवास पहुंची एक गैंगरेप पीड़िता को अचानक से उल्टी होने लगी और वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी. इस घटना के बाद आनन-फानन में उसे जिला महिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि लड़की शारीरिक रूप से बहुत कमजोर है. भीषण गर्मी की वजह से वह बीमार पड़ गई.
वहीं, पीड़िता के परिजनों का कहना कि उन्होंने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है, लेकिन अभी तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. इससे दुखी होकर लड़की ने कुछ दिन पहले जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी.
आरोपी पीड़िता को जान से मारने की दे रहे धमकी
22 वर्षीय पीड़िता का आरोप है कि उसके साथ अप्रैल 2024 में सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. इस घिनौनी वारदात को उसके मोहल्ले में रहने वाले हिमांशु, राकेश व आशीष ने अंजाम दिया था. जब पीड़िता आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने थाने पहुंची, तो वहां उसे समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया. पुलिस ने दबाव में आकर मुकदमा दर्ज नहीं किया. फिर पीड़िता द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद पुलिस केस तो दर्ज किया, लेकिन आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जा रहा है. जबकि आरोपी पीड़िता को रोज जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. इसी बात की शिकायत के लिए वह डीएम ऑफिस पहुंची थी.