Ganesh Chaturthi 2025: गणेशोत्सव त्योहार पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, जॉइंट CP सत्यनारायण चौधरी ने बताया बंदोबस्त के लिए इतने हजार मुंबई पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात; VIDEO

जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस चौधरी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने पिछले 2-3 हफ्तों से गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए छोटे और बड़े सार्वजनिक मंडल के साथ साथ कई बैठकें की. सार्वजनिक गणेश मंडलों, विशेष रूप से लालबागचा राजा, के साथ सुरक्षा व्यवस्था, स्वयंसेवकों की तैनाती और भीड़ प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई.

(Photo Credits Twitter)

Ganesh Chaturthi 2025:  दो दिन बाद मुंबई (Mumbai) में गणेशोत्सव की धूम मचने वाली है. शहर में शुरू होने वाले इस भव्य 10-दिवसीय उत्सव को लेकर मुंबई पुलिस पूरी तरह सतर्क और सक्रिय है. 27 अगस्त से शुरू होने वाला गणेशोत्सव लाखों भक्तों को गणपति बप्पा के दर्शन के लिए आकर्षित करेगा, खासकर लालबागचा राजा, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ती है. इस दौरान भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुंबई पुलिस(Mumbai Police) ने व्यापक बंदोबस्त की योजना बनाई है. जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (लॉ एंड ऑर्डर) सत्यनारायण चौधरी (Satyanarayan Chaudhari)  ने तैयारियों का विस्तृत ब्योरा साझा किया है.

तैयारियों के बारे में क्या कहा?

जॉइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस चौधरी ने बताया कि मुंबई पुलिस ने पिछले 2-3 हफ्तों से गणेशोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसके लिए छोटे और बड़े सार्वजनिक मंडल के साथ साथ कई बैठकें की. सार्वजनिक गणेश मंडलों, विशेष रूप से लालबागचा राजा, के साथ सुरक्षा व्यवस्था, स्वयंसेवकों की तैनाती और भीड़ प्रबंधन को लेकर चर्चा की गई. यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर्व के लिए इन ई-इनविटेशन कार्ड्स को भेजकर प्रियजनों को करें आमंत्रित

गणेशोत्सव त्योहार पर मुंबई पुलिस की सुरक्षा रहेगी कड़ी

बीएमसी और अन्य एजेंसियों के साथ बैठक हुई

गणपति के आगमन और विसर्जन के दिन तक किसी तरह को भक्तों के साथ साथ आम लोगों को किसी तरह की परेशनी ना हो,  बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) और अन्य संबंधित एजेंसियों के साथ सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स, और गड्ढों को ठीक करने जैसे नागरिक मुद्दों पर बैठकें हुईं.

गणपति स्थापना और विसर्जन की योजना:

गिरगांव, चौपाटी, दादर, जुहू, वर्सोवा और पवई में लाइफगार्ड्स के साथ विसर्जन स्थलों की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बैठकें आयोजित की गईं.

CCTV और निजी सुरक्षा:

मंडलों और विसर्जन स्थलों पर CCTV कैमरों की स्थापना और निजी सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग पर विशेष ध्यान दिया गया.

DJ पर नियंत्रण:

मुंबई पुलिस की तरफ से  चौधरीने बताया कि बॉम्बे हाईकोर्ट और राज्य सरकार के आदेशों के अनुसार, DJ के उपयोग पर प्रतिबंध को लागू करने के लिए मंडलों के साथ विशेष अपील की गई। पारंपरिक ढोल-ताशा और बैंड को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

सुरक्षा बलों की तैनात

मुंबई पुलिस ने गणेशोत्सव के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक पुलिस बल तैनात किया है. जॉइंट सीपी सत्यनारायण चौधरी के अनुसार, निम्नलिखित बल तैनात किए जाएंगे:

लालबागचा राजा के लिए विशेष बंदोबस्त

लालबागचा राजा, जो गणेशोत्सव का सबसे प्रमुख मंडल है, के लिए विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है:

महिला सुरक्षा पर विशेष ध्यान

महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए, मुंबई पुलिस ने विशेष उपाय किए हैं:

क्राउड कंट्रोल और विसर्जन की तैयारी

भीड़ प्रबंधन के लिए मुंबई पुलिस ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं:

नागरिकों से अपील

मुंबई पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे उत्सव के दौरान नियमों का पालन करें:

Share Now

\