Ganesh Chaturthi 2020: मुंबई के कंटेनमेंट जोन में नहीं होगा गणपति बाप्पा का विसर्जन, BMC ने जारी की गाइडलाइन
कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 मामलो को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक बिमारी से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते हर सेक्टर पर नुकसान हुआ है. इसके साथ ही लोगों के एक जगह जुटने पर भी पाबंदी है.
नई दिल्ली. कोरोना वायरस का प्रकोप देश में बढ़ता जा रहा है. कोविड-19 मामलो को लेकर महाराष्ट्र टॉप पर बना हुआ है. कोरोना की वैक्सीन जब तक बाजार में नहीं आती है तब तक इस खतरनाक बिमारी से निजात नहीं मिलने वाली है. कोरोना के चलते हर सेक्टर पर नुकसान हुआ है. इसके साथ ही लोगों के एक जगह जुटने पर भी पाबंदी है. कोरोना काल में त्यौहार भी फीका पड़ता हुआ दिखाई पड़ रहा है. मुंबई में कोरोना ने विकराल रूप लिया हुआ है. इसके मद्देनजर गणेश चतुर्थी को लेकर बीएमसी की तरफ से गाइड लाइन जारी कर कुछ बातों को अमल करने के लिए कहा गया है.
बता दें कि बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन को लेकर कहा है कि आम लोगों सहित गणेश उत्सव मंडलों को बाप्पा का विसर्जन किसी मेटलिक टैंक में करना होगा. साथ ही जिन इमारतों को सील किया गया है. उनमें रहने वाले लोगों को अपने घरों में मूर्तियों को विसर्जित करना पड़ेगा. इसके साथ ही बीएमसी ने कंटेनमेंट जोन में गणपति का कोई भी समारोह सार्वजनिक रूप से नहीं करने के लिए कहा है. यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र: BMC ने घर में गणपति की स्थापना और विसर्जन के दौरान पांच से अधिक लोगों के एकत्र होने पर लगाई रोक
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि 22 अगस्त से गणेश उत्सव का त्यौहार शुरू हो रहा है. वहीं देश में कोरोना मरीजों की संख्या 16 लाख 38 हजार के पार पहुंच गई है. जबकि महाराष्ट्र की बात करें तो कोरोना के 1 लाख 48 हजार 454 एक्टिव मरीज हैं. इसके साथ ही 2 लाख 48 हजार 615 लोग कोरोना से जन जीत चुके हुए हैं. जबकि कोरोना की चपेट में आने से 14 हजार 729 लोगों की मौत हुई है.