Emergency After Bird Hit: पक्षी से टकराई दुबई जाने वाली फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी डिक्लेयर

मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य इमरजेंसी वाहनों को बुला लिया गया है. एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि अचानक यह फैसला फेडेक्स एयरक्राफ्ट के एक पक्षी से टकराने की वजह से लिया गया है.

(Photo Credit : Twitter)

दिल्ली: दुबई के लिए उड़ान भरने के कुछ मिनट में ही एक पक्षी से फेडेक्स एयरक्राफ्ट टकरा गया. इसी के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी लगा दी गई है.  यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि विमान दिल्ली हवाईअड्डे पर उतर सके और तकनीकी विशेषज्ञ फिर से उड़ान की मंजूरी देने से पहले विमान में किसी तकनीकी खराबी की जांच कर सकें.

एयरपोर्ट अथारिटी ने मौके पर एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड समेत अन्य इमरजेंसी वाहनों को बुला लिया है. एयरपोर्ट अथारिटी ने बताया कि अचानक यह फैसला फेडेक्स एयरक्राफ्ट के एक पक्षी से टकराने की वजह से लिया गया है. ये भी पढ़ें- IndiGO Flight: इंडिगो क्रू मेंबर से छेड़छाड़ के आरोप में नशे में धुत स्वीडिश यात्री गिरफ्तार

उड़ान सुरक्षित रूप से उतरा और उचित निरीक्षण किया गया. सूत्रों ने कहा कि पक्षी से टकराने की घटनाएं असामान्य नहीं हैं, लेकिन वे बड़ी तकनीकी चुनौतियां पेश करती हैं और घातक रूप से खतरनाक साबित हो सकती हैं. पिछले साल अक्टूबर में बेंगलुरु जाने वाली अकासा एयर की फ्लाइट को पक्षी से टकराने के कारण वापस मुंबई डायवर्ट कर दिया गया था.

(इनपुट आईएएनएस)

Share Now

\