World Leaders Express Grief Over Odisha Train Accident: ओडिशा के बालासोर में तीन ट्रेनों के आपस में टकराने से भीषण हादसा हुआ है, जिसपर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत में एक ट्रेन दुर्घटना में सैकड़ों लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मैं इस त्रासदी में अपने प्रियजनों को खोने वाले शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'
संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के अध्यक्ष चाबा कोरोशी ने ओडिशा में हुए इस ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा- 'भारत के ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना की खबर सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितो के साथ है.' Odisha Train Accident: अस्पतालों के बाहर रक्तदान के लिए लगीं युवाओं की कतारें
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा का ट्वीट
जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने ट्वीट कर हादसे पर दुख जताया और कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी जी, ओडिशा राज्य में हुए ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत और घायल होने की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं. जापान सरकार और लोगों की ओर से मैं उन लोगों के परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं जिन्होंने अपनी जान गंवाई. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना करता हूं.'
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन
ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन ने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत में रेल दुर्घटना से प्रभावित सभी लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं. मैं पीड़ितों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं और आशा करती हूं कि बचाव अभियान उन सभी जरूरतमंदों को बचा सकता है.'
280 लोगों की मौत
ट्रेन हादसे में अभी तक 280 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 900 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. हादसे के बाद बचाव और राहत का कार्य जारी है. रेल मंत्री ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं. हादसे की वजह से कई ट्रेनें आज कैंसिल हो गई हैं.