उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और बिहार में पिछले दो दिनों में सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. यूपी के मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रोडवेज पर भीषण हादसा हुआ जहां 4 लोगों की मौत गई. वहीं दूसरा हादसा बिहार की राजधानी पटना के बाढ़-बख्तियारपुर इलाके का है. जहां 4 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में तकरीबन 13 लोग घायल हो गए. वहीं महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहला हादसा: उत्तर प्रदेश मैनपुरी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ. जब यात्रियों से भरी बस अचानक बस अपना संतुलन खो बैठी और डिवाइडर से जा टकराई. जिसके बाद बस में आग लग गई और इस हादसे में 4 लोगों की जगह पर ही मौत हो गई. इस हादसे में दर्जन भर लोग घायल हो गए. जिनका नजदीक के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
Mainpuri: 4 people died after a bus caught fire near 77th milestone on Agra-Lucknow expressway, last night
— ANI UP (@ANINewsUP) March 25, 2019
दूसरा हादसा: बिहार की राजधानी पटना के बाढ़-बख्तियारपुर में हुआ. जहां एक ट्रक ने रिक्शे को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 4 लोग घटनास्थल पर मौत हो गई. वहीं इस हादसे में 14 लोगों की बुरी तरह घायल हो गए.
यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों ने 3 जैश आतंकियों को दबोचा, भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद जब्त
Bihar: 4 people dead, 13 injured in collision between a truck and an auto in Barh-Bakhtiyarpur police station limits, in Patna district pic.twitter.com/qkFI33ncE5
— ANI (@ANI) March 25, 2019
तीसरा हादसा: महाराष्ट्र के पालघर जिले में रविवार को सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में में 40 से अधिक लोग घायल भी हुए हैं. जिनका नजदीक के इलाज में अस्पताल में इलाज चल रहा है.