नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि तथा ऑक्सीजन की कमी के संकट के बीच फ्रांस (France) ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. फ्रांस ने घोषणा की है कि वह भारत को आठ उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेटर, पांच दिनों के लिए 2000 रोगियों के लिए तरल ऑक्सीजन, साथ ही 28 वेंटिलेटर और आईसीयू के लिए उपकरण देगा. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन (Emmanuel Lenain) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग को कटिबद्ध है अमेरिका: बाइडन ने मोदी से कहा
भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. प्रतिदिन लाखों मामलों के कारण देश में अस्पताल के बेड और मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन की कमी हो गई है. फ्रांसीसी राजदूत ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए एकजुटता मिशन के तहत आपातकाल स्थिति का जवाब देना और भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को मदद करना है.
At request of French President,French Ministry for Europe & Foreign Affairs to carry out a solidarity mission in support of Indians, who are severely affected by #COVID19.The mission will send 8 high capacity oxygen generators,liquid O2 for 2000 patients for 5 days&28 ventilators pic.twitter.com/KaAVXAMFEN
— ANI (@ANI) April 26, 2021
In the next few days, 🇫🇷 will deliver to 🇮🇳 not only immediate relief but also long-term capacities:
- 8 high capacity oxygen generators, each providing yearlong O2 for 250 beds
- Liquid O2 for 2000 patients for 5 days
- 28 ventilators & equipment for ICUs
— Emmanuel Lenain (@FranceinIndia) April 26, 2021
यूरापीय संघ और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की तथा स्थिति से निपटने में भारत को सहयोग प्रदान करने की पेशकश की थी. मैक्रों ने कहा, ‘‘ कोविड-19 की स्थिति बिगड़ने के बीच, मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश देना चाहता हूं. इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है. इस संकट ने किसी को नहीं छोड़ा. हम सहयोग प्रदान करने के लिये तैयार हैं.’’
The shipment of vital medical supplies from the United Kingdom, including 100 ventilators & 95 oxygen concentrators, arrived in India earlier this morning: Ministry of External Affairs (MEA)#COVID19 pic.twitter.com/Ed3CXGARS6
— ANI (@ANI) April 27, 2021
वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) सहित महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप यूनाइटेड किंगडम से मंगलवार की सुबह भारत पहुंची है.
गौरतलब है कि भारत में कोरोना महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है और कई राज्यों में बिस्तरों से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी की खबरें आ रही हैं. कई अस्पतालों में आक्सीजन की कमी से नए मरीजों को एडमिट तक नहीं किया जा रहा है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,52,991 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,73,13,163 हो गए. जबकि 2,812 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,95,123 पर पहुंच गई है.