COVID संकट: फ्रांस ने बढ़ाये मदद के लिए हाथ, भारत को उपलब्ध कराएगा 8 उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेटर; UK से पहुंचा 100 वेंटिलेटर
कोरोना संकट में भारत की मदद कर रहे कई देश (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में तेज वृद्धि तथा ऑक्सीजन की कमी के संकट के बीच फ्रांस (France) ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. फ्रांस ने घोषणा की है कि वह भारत को आठ उच्च क्षमता वाले ऑक्सीजन जनरेटर, पांच दिनों के लिए 2000 रोगियों के लिए तरल ऑक्सीजन, साथ ही 28 वेंटिलेटर और आईसीयू के लिए उपकरण देगा. भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुअल लेनिन (Emmanuel Lenain) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत के सहयोग को कटिबद्ध है अमेरिका: बाइडन ने मोदी से कहा

भारत कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है. प्रतिदिन लाखों मामलों के कारण देश में अस्पताल के बेड और मेडिकल-ग्रेड ऑक्सीजन की कमी हो गई है. फ्रांसीसी राजदूत ने कहा कि फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों (Emmanuel Macron) द्वारा बड़े पैमाने पर शुरू किए गए एकजुटता मिशन के तहत आपातकाल स्थिति का जवाब देना और भारत की स्वास्थ्य प्रणाली को मदद करना है.

यूरापीय संघ और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों ने शुक्रवार को भारत के साथ एकजुटता व्यक्त की तथा स्थिति से निपटने में भारत को सहयोग प्रदान करने की पेशकश की थी. मैक्रों ने कहा, ‘‘ कोविड-19 की स्थिति बिगड़ने के बीच, मैं भारत के लोगों के साथ एकजुटता का संदेश देना चाहता हूं. इस संघर्ष में फ्रांस आपके साथ है. इस संकट ने किसी को नहीं छोड़ा. हम सहयोग प्रदान करने के लिये तैयार हैं.’’

वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय ने बताया कि 100 वेंटिलेटर और 95 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) सहित महत्वपूर्ण चिकित्सा आपूर्ति की एक खेप यूनाइटेड किंगडम से मंगलवार की सुबह भारत पहुंची है.

गौरतलब है कि भारत में कोरोना महामारी लगातार भयावह रूप लेती जा रही है और कई राज्यों में बिस्तरों से लेकर ऑक्सीजन तक की कमी की खबरें आ रही हैं. कई अस्पतालों में आक्सीजन की कमी से नए मरीजों को एडमिट तक नहीं किया जा रहा है. सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,52,991 नये मामले सामने आए. इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,73,13,163 हो गए. जबकि 2,812 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 1,95,123 पर पहुंच गई है.