फॉक्सकॉन ने रद्द किया भारत में 19.5 अरब डॉलर का निवेश
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Image File)

ताइवान की दिग्गज कंपनी फॉक्सकॉन ने भारत में 19.5 अरब डॉलर के निवेश का प्लान रद्द किया. कारण बताए बिना कंपनी ने वेदांता ग्रुप के साथ ज्वाइंट वेंचर कैंसल किया.दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स असेंबल कंपनी, फॉक्सकॉन ने सितंबर 2022 में भारत में 19.5 अरब डॉलर के निवेश का एलान किया था. ताइवानी कंपनी ने भारतीय वेदांता ग्रुप के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले प्रोडक्शन प्लांट बनाने के लिए गुजरात को चुना था. लेकिन अब यह प्लान रद्द कर दिया गया है.

भारत में निवेश से क्यों हिचक रहे हैं विदेशी मैनेजर

भारत क्लाउड बाजार में 13 अरब डॉलर लगाएगी अमेजन

वजह का जिक्र नहीं

अपने बयान में कारण का जिक्र न करते हुए ताइवानी कंपनी ने कहा, "फॉक्सकॉन ने तय किया है कि वह वेदांता के साथ ज्वाइंट वेंचर में आगे नहीं बढ़ेगी." कंपनी ने यह भी कहा कि वेदांता ग्रुप के साथ सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग के आइडिया को अमल में लाने के लिए एक साल से ज्यादा समय तक काम भी किया गया, लेकिन अब फॉक्सकॉन पूरी तरह इस प्रोजेक्ट से बाहर हो रही है.

वेदांता ग्रुप और भारत के आईटी मंत्रालय ने इस फैसले पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

भारत को झटका

भारत के लिए यह फैसला एक बड़ा झटका है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को चिपमेकिंग का हब बनाने की कोशिश में थे. फॉक्सकॉन, आईफोन समेत एप्पल के अन्य प्रोडक्ट्स की असेंबली के लिए विख्यात है. हाल के बरसों में कंपनी अन्य सेक्टरों में भी अपना कारोबार फैलाने की कोशिश कर रही है. ताइवान और चीन के विवाद के बीच फॉक्सकॉन किसी सुरक्षित और आर्थिक रूप से तरक्की करते देश में निवेश करना चाहती है.

ओएसजे/एसबी (रॉयटर्स)