Fourth Wave Scare: कोरोना की खतरनाक स्पीड, महाराष्ट्र और केरल सहित इन राज्यों में नहीं थम रहा संक्रमण

देश में कोरोना (COVID-19) के मरीज एक बार फिर बढ़ रहे हैं. भारत के दक्षिणी राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में अधिक संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना (COVID-19) के मरीज एक बार फिर बढ़ रहे हैं. भारत के दक्षिणी राज्यों के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी कोरोना की रफ्तार डरा रही है. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में अधिक संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं. रविवार को लगातार तीसरे दिन, तमिलनाडु (Tamil Nadu) में 2,000 से अधिक नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए. तमिलनाडु ने आज 2,672 नए कोविड मामले दर्ज़ किए गए, इस दौरान संक्रमित लोगों में से किसी की मृत्यु नहीं हुई. राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 14,504 हो गए हैं. COVID-19: सभी लोगों पर समान रूप से प्रभावी हैं कोविड-19 रोधी टीके, दुबले, मोटे लोगों को जोखिम अधिक.

केरल में स्थिति गंभीर

केरल (Kerala) में एक महीने से रोजाना औसतन 3,000 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. केरल में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,322 नए मामले मिले और दो मरीज़ों ने दम तोड़ दिया. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, केरल में पिछले 24 घंटों में 3,258 मरीज बीमारी से ठीक हुए. राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 28,720 हो गयी.

इससे पहले शनिवार को केरल में 3,642 मामले आए थे और नौ मरीजों की मौत हुई थी. राज्य में प्रतिदिन तीन हज़ार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. लगातार कोविड-19 के मामलों में वृद्धि को देखते हुए इस महीने पुलिस विभाग ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को सार्वजनिक सभाओं, कार्यस्थलों और परिवहन का उपयोग करते समय लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य करवाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश का कार्यान्वयन सुनिश्चित करने का आदेश दिया था.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र (Maharashtra) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,962 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि नए मामलों में से 761 मुंबई से सामने आए हैं. Omicron के सब-वेरिएंट BA.4 से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. छह रोगियों की मौत हुई है. इससे एक दिन पहले शनिवार को राज्य में संक्रमण के 2,971 मामले सामने आए थे और पांच रोगियों की मौत हुई थी. वहीं मुंबई में शनिवार को संक्रमण के 811 नए मामले आए और दो लोगों की मौत हुई थी.

दिल्ली

राजधानी दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 648 नए मामले सामने आए. वहीं 5 लोगों की मौत हुई. इस दौरान 785 मरीज ठीक हुए. राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 3,268 है और सकारात्मकता दर बढ़कर 4.29 फीसदी हो गई है.

Share Now

संबंधित खबरें

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का 11वां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

DC vs RCB, WPL 2026 11th Match Preview: आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Vande Bharat Sleeper Launched: पीएम मोदी ने भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, बोले- ‘मां काली की धरती को मां कामाख्या की भूमि से जोड़ रही यह ट्रेन’

\