चेन्नई में IAF एयर शो के दौरान चार दर्शकों की मौत, भीड़ और गर्मी बनी जानलेवा; जानिए पूरी घटना
चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को आयोजित भारतीय वायु सेना (IAF) के एयर शो में एक दुखद घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस एयर शो को देखने के लिए लाखों लोग एकत्रित हुए थे, लेकिन भारी भीड़ और गर्मी ने इस आयोजन में त्रासदी का रूप ले लिया.
चेन्नई के मरीना बीच पर रविवार को आयोजित भारतीय वायुसेना (IAF) के एयर शो में एक दुखद घटना हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस एयर शो को देखने के लिए लाखों लोग एकत्रित हुए थे, लेकिन भारी भीड़ और गर्मी ने इस आयोजन में त्रासदी का रूप ले लिया. मारे गए लोगों की पहचान 48 वर्षीय श्रीनिवासन, 34 वर्षीय कार्तिकेयन और 56 वर्षीय जॉन बाबू के रूप में की गई है. इनकी मौत का मुख्य कारण गर्मी के चलते डिहाइड्रेशन (निर्जलीकरण) और भारी भीड़ में दम घुटना बताया जा रहा है. इसके अलावा, 230 अन्य लोग भी इसी कारण से अस्पताल में भर्ती कराए गए.
एयर शो का आयोजन
यह एयर शो भारतीय वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस (8 अक्टूबर) के अवसर पर आयोजित किया गया था. शो सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला. मरीना बीच, चेन्नई का एक प्रमुख स्थल है, जहां यह आयोजन हुआ. लेकिन यहां आने वाली भारी भीड़ ने स्थिति को नियंत्रण से बाहर कर दिया.
हादसे के बाद हालात
रिपोर्ट के अनुसार, एयर शो के बाद मरीना बीच के निकट स्थित लाइटहाउस मेट्रो स्टेशन और चेन्नई MRTS के वेलाचेरी रेलवे स्टेशन पर भीड़ उमड़ पड़ी. लोग वापस लौटने के लिए इतनी भारी संख्या में थे कि प्लेटफॉर्म पर खड़े होने के लिए भी जगह मिलना मुश्किल हो गया था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मरीना पर "करीब एक दर्जन लोग गर्मी और भीड़ के चलते बेहोश हो गए. स्थिति लगभग भगदड़ जैसी हो गई थी. इन सभी को एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए ले जाया गया.”
इस भारी भीड़ और अव्यवस्था के कारण चेन्नई की कई प्रमुख सड़कों पर यातायात बाधित हो गया. मरीना बीच से शहर के अन्य हिस्सों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कों पर भी ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताए हालात
वेलाचेरी से आए श्रीधर, जो अपने परिवार के साथ इस शो में शामिल हुए थे, ने बताया कि स्टेशन पर भारी भीड़ के कारण हालात बहुत तनावपूर्ण हो गए थे. भीड़ में जगह पाने के लिए लोग एक-दूसरे पर चढ़ रहे थे, और गर्मी ने इस समस्या को और गंभीर बना दिया.