Shocking! बेंगलुरु में खाने के बिल पर नहीं दिया डिस्काउंट, तो 4 लोगों ने पेट्रोल छिड़ककर ढाबे को लगा दी आग, मैनेजर की मौत
बेंगलुरु में खाने के बिल को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि चार लोगों ने ढाबे में आग लगा दी, जिसमें ढाबे का मैनेजर बुरी तरह जल गया. इस घटना के एक हफ्ते बाद मैनेजर की मौत हो गई. पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है.
बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में (Bangalore) में एक ढाबे को चार लोगों ने बिल को लेकर हुए झगड़े के बाद आग (Fire Set in Dhaba) लगा दिया. इस घटना में ढाबे का मैनेजर (Dhaba Manager) मनोज कुमार जख्मी हो गया था और कल उसकी मौत हो गई. Kerala: केरल में घर में घुसे युवक को चोर समझकर की हत्या
आगजनी के ये घटना 24 दिसंबर को दोपहर के करीब 1 बजे डोड्डा ब्यालाकेरे, हेसरघट्टा स्थित 'यू टर्न' (U Turn Dhaba) ढाबे पर हुई थी. एम मनोज कुमार (Manoj Kumar) ढाबे पर 2018 से काम कर रहा था. पुलिस (Police) के अनुसार, मनोज ने 24 दिसंबर को विक्टोरिया अस्पताल के बर्न वार्ड में अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. मनोज के मुताबिक उस दिन खाने के बिल को लेकर ढाबे पर कुछ बदमाशों से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद उन बदमाशों ने ढाबे के एक हिस्से में आग लगा दी थी.
पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग
मनोज ने पुलिस को बताया "23 दिसंबर की रात करीब 11 बजे ढाबा बंद कर दिया गया था. सारा काम खत्म करने और किचन व अन्य जगहों की सफाई करने के बाद मैं अपने कमरे में जाकर खाना खाने बैठ गया. मेरा साथी तेजस उस वक्त सो रहा था. रात के करीब 12.50 बजे, मैंने बाहर एक धमाका की आवाज सुनी, मुझे लगा शॉर्ट सर्किट हुआ है. दरवाजा खोलते ही मैं ये देखकर हैरान हो गया कि एक मोटा व्यक्ति दरवाजे और दीवारों पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा रहा है. आग तेजी से फैल रही थी जो मुझ तक पहुंच गई. मैं मदद के लिए चिल्लाते हुए कमरे में वापस भागा. तेजस और अन्य लोगों ने आग बुझाई. ” मनोज ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
मौके ए वारदात पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई. जांच के दौरान पता चला कि मनोज और चार लोगों के बीच खाने के बिल को लेकर लड़ाई हुई थी. एक पुलिस अधिकारी बताया " खाने का बिल 5,500 रुपये आया था, लेकिन उन बदमाशों ने ढाबा मालिक के करीबी दोस्त होने का दावा करते हुए बिल में छूट देने की मांग की. मनोज ने छूट देने से मना कर दिया, जिस पर वे उसे गाली देने लगे और बिल के पैसे भरने से इनकार कर दिया. मनोज ने कहा कि उसके पास छूट देने की अनुमति नहीं है और उसने बदमाशों से मालिक से बात करने को कहा. इसके बाद उन चारों बदमाशों ने उसे धमकी देते हुआ कहा कि वे अब वे उसे सबक सिखाएंगे. धमकी देने के ठीक दो घंटे बाद आगजनी की यह घटना हुई.” पुलिस चारों आरोपियों की तलाश कर रही है.