Bijapur Four Naxalites Arrested: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों ने पांच लाख रुपये की इनामी महिला नक्सली समेत चार माओवादियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के भैरमगढ़ और मिरतुर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने अलग-अलग कार्रवाइयों में चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया.
उन्होंने बताया कि जिले में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर और भैरमगढ़ थाने की पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में केशकुतुल गांव के जंगल से बोमड़ा कवासी (32) और सुक्को कुंजाम (30) को गिरफ्तार किया.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों के पास से टिफिन बम, जिलेटिन स्टीक, माओवादी पर्चे और इलेक्ट्रिक फ्यूज वायर बरामद किए गए हैं. क्षेत्र के बिरियाभूमि के जंगल में सुरक्षाबलों ने एक महिला नक्सली मिरतुर एलओएस की कमांडर गल्लो वेक्को (26) को पकड़ लिया. गिरफ्तार नक्सली के सिर पर पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है. एक अन्य मामले में सुरक्षा बलों ने मिरतुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत फुलादी और जप्पेमरका गांव के मध्य जंगल से महिला नक्सली समीला उईका (25) को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार नक्सली के पास से टिफिन बम, डेटोनेटर, पेंसिल सेल और इलेक्ट्रिक वायर बरामद किए गए हैं. फिलहाल, क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)