मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) के गोवंडी (Govandi) इलाके में शुक्रवार को एक इमारत ढहने से बड़ा हादसा हो गया. मलबे की चपेट में आने से एक ही परिवार के चार लोगों की जान चली गयी, जबकि मलबे से 11 जख्मी लोगों को बचाया गया है. फ़िलहाल मौके पर राहत और बचाव कार्य चल रहा है. मलबे में अभी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. महाराष्ट्र में कोविड-19 के 7,302 नए मामले आए सामने, 120 मरीजों ने तोड़ा दम, मुंबई में 392 लोग हुए संक्रमित-10 की मौत
मुंबई के भीड़भाड़ वाले गोवंडी के शिवाजी नगर इलाके में आज एक मंजिला इमारत गिरने के हादसे में दर्जनभर लोगों को बचा लिया गया, जबकि अन्य चार की मौत हो गई. हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और बीएमसी की टीम ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया है.
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया, “दमकल की सात गाड़ियां और दमकल की एक बचाव वैन और पुलिसकर्मियों के साथ-साथ अन्य एजेंसी के कर्मी मौके पर पहुंचे तथा तलाश एवं बचाव अभियान चलाया.” घायलों को घाटकोपर स्थित राजावाड़ी अस्पताल और सायन में लोकमान्य तिलक मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.
Maharashtra | Seven people injured, three died after a building collapsed in Govandi area of Mumbai. Details awaited: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 23, 2021
#UPDATE | Death toll rises to four in the incident where a building collapsed in Govandi area of Mumbai. All of them are members of the same family. A total of 11 people injured.
— ANI (@ANI) July 23, 2021
उल्लेखनीय है कि मुंबई में भारी मॉनसूनी बारिश के चलते इमारत ढहने की कई घटनाएं हो चुकी है. कुछ दिन पहले ही मूसलाधार बारिश के चलते विक्रोली में इमारत ढहने से 5 लोगों की मौत हो गई थी. उधर, महाराष्ट्र में बारिश ने बड़ी आफत खड़ी कर दी है. राज्य के कई जिले अभी बाढ़ की चपेट में है. पुणे, नासिक के अलावा ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पश्चिमी जिलों सतारा, कोल्हापुर के तटीय जिलों में भारी बारिश के चलते बड़ी और छोटी नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. बाढ़ग्रस्त इलाकों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), तट रक्षक, नौसेना और सेना को क्षेत्र में तैनात किया गया है.