तमिलनाडु: इंजिनियरिंग के 4 छात्रों को चेन्नई एक्सप्रेस ने रौंदा, पटरी पर बैठकर पी रहे थे शराब
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

तमिलनाडु के कोयंबटूर से दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. जहां चार इंजिनियरिंग के छात्र (Engineering Students) ट्रेन की पटरी पर बैठकर शराब पी रहे थे. इस बीच तेज रफ्तार से वहां से गुजर रही एलेप्पी-चेन्नई एक्सप्रेस (Alleppey-Chennai Express) ट्रेन पटरी पर बैठे चारों छात्रों को रौंदते हुए वहां से निकल गई. घटना के बाद इसकी सूचना ट्रेन के ड्राइवर ने रेल से जुड़े अधिकारियों को दिया. जिसके बाद लोगों का शव पटरी के आस-पास बिखरे अवस्था में बरामद किया. हालांकि इस घटना में उनका एक दोस्त बच गया है. जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

खबरों के अनुसार यह घटना बुधवार रात 10:30 की है. ये सभी छात्र कोयंबटूर के रावुथूर पिरिवू इलाके से गुजर रही ट्रेन की पटरी पर बैठकर शराब पी रहे थे. वे शराब पीने की नशा में इतने मसगूल थे कि उन्हें वहां से तेज रफ्तार से आ रही अलप्‍पे-चेन्‍नै एक्‍सप्रेस की आवाज सुनाई नहीं दिया. हालंकि ट्रेन के ड्राइवर ने उन्हें वहां से हटने को लेकर जरूर हार्न दिया लेकिन वे नहीं सुन पाए. जिसके बाद ट्रेन सभी को वहां से रौंदते हुए निकल गई. वहीं घटना के बाद उनका शव बरामद किये जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. यह भी पढ़े:उत्तर प्रदेश: लुटेरों ने कोटा जा रहीं महिला और उसकी बेटी को ट्रेन से फेंका नीचे, दोनों की मौत

रेल से जुड़े अधिकारियों की माने तो घटना के शिकार मृतकों की पहचान कोडइकनाल के सिद्दीक रजा, विरुदनगर के करुप्‍पास्‍वामी, डिंडीगुल के राजशेखर और गौतम के रूप में हुई है. इन सभी छात्रों में राजशेखर थर्ड इयर और सिद्दीक बीई फाइनल इयर का स्‍टूडेंट बताया जा रहा है. वहीं दो अन्य के बारे में ज्यादा जानकरी नही मिल सकी है.