नई दिल्ली: बीते सोमवार को लद्दाख (Ladakh) के गलवान घाटी (Galvan Valley) में चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे, वहीं कई जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस बीच सेना के सूत्रों के अनुसार चीनी सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में गंभीर रूप से घायल हुए चार सैन्यकर्मियों का स्वास्थ अब स्थिर है, वहीं अन्य घायल सैन्यकर्मियों का इलाज जारी है.
बता दें कि गलवान घाटी में हुई इस हिंसक झड़प के बाद देश में जहां गम का माहौल फैला हुआ है, वहीं दूसरी तरफ चीन के प्रति लोगों का गुस्सा भी भड़क रहा है. खबर के अनुसार बताया जा रहा है कि लद्दाख में लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर भारतीय सेना और चीनी सेना के बीच तनातनी अब भी जारी है. गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को भी काफी नुकसान की खबर सामने आई है.
Four Army personnel who were critically injured after the violent face-off with Chinese troops are stable now: Army Sources pic.twitter.com/n24BXBytsP
— ANI (@ANI) June 17, 2020
यह भी पढ़ें- अखिलेश यादव ने कहा- भारत सरकार चीन को सामरिक के साथ आर्थिक जवाब भी दे
हालांकि चीन (China) की तरफ इस घटना को लेकर कोई औपचारिक बयान नहीं आया है. इससे पहले खबर आई थी कि चीन के करीब 40 से अधिक जवान भी इस झड़प में हताहत हुए हैं. वहीं चीन की इस कायराना हरकत के बाद मोदी सरकार (Modi Govt) भी एक्शन में दिख रही है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.
बता दें कि पीएम मोदी द्वारा बुलाई गई इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष होने वाले हैं. इस बैठक में भारत-चीन के बीच जारी सीमा विवाद को लेकर बातचीत होगी. इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हिंसक झड़प के बाद पैदा हुए तनाव को लेकर तीनों सेना प्रमुखों और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की थी. साथ ही उन्होंने ताजा हालात के बारे में विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बातचित की थी.